होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

आए थे एक्टर बनने; बन गए 'नौकर', चाऊमिन ने दिला दी पहली फिल्म, फिल्मी है Deepak Dobriyal की रियल कहानी

Deepak Dobriyal Life Story: दीपक डोबरियाल की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सेक्टर 36' ओटीटी पर रिलीज हो गई है, जानिए 'ओमकारा' एक्टर के सफर के बारे में।
08:45 PM Sep 13, 2024 IST | Himanshu Soni
Sector 36 Actor Deepak Dobriyal Life Story
Advertisement

Sector 36 Actor Deepak Dobriyal Life Story: विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सेक्टर 36' 13 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल ने शानदार कमबैक किया है। उन्होंने फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है जो बच्चों के अपहरण के केस को हैंडल करता है। पुलिस अधिकारी बने दीपक डोबरियाल कैसे सीरियल किलर बने विक्रांत मैसी के जुर्म का पर्दाफाश करते हैं इस फिल्म में यही दिखाया गया है।

Advertisement

विक्रांत और दीपक दोनों ने ही फिल्म में शानदार काम किया है जिनकी अब फैंस सोशल मीडिया पर काफी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन दीपक डोबरियाल जो अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन्हें आप फिल्म 'ओमकारा' से जानते होंगे या हो सकता है फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में शानदार परफॉर्मेंस और पप्पी जी के रोल की वजह से आपको उनके बारे में पता हो लेकिन उनकी रियल लाइफ स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, चलिए आपको बताते हैं दीपक की कहानी के बारे में।

उत्तराखंड में हुआ दीपक का जन्म

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 1 सितंबर 1975 को जन्मे दीपक डोबरियाल की जिंदगी काफी इंस्पायरिंग है। दीपक जब 5 साल के थे तो अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए। दिल्ली में सरकारी स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, दीपक ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला किया। ये कदम आसान नहीं था और दीपक ने इस राह पर कई मुश्किलें झेली हैं। दीपक का परिवार फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं पता था इसलिए उन्हें अपनी फैमिली को मनाने में काफी जद्दोजहत करनी पड़ी।

Advertisement

मुंबई में संघर्ष की शुरुआत

साल 1994 में दीपक ने मुंबई का रुख किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक के पास महज 7 हजार रुपये थे और इन्हीं पैसों में उन्हें मुंबई में अपने रहने और खाने-पीने का ठिकाना ढूंढना था। मुंबई के शुरुआती दौर में वो एक ही कमरे में कई लोगों के साथ रहते थे। इस दौरान उन्होंने चार साल तक संघर्ष किया, जिसमें उनके पास रहने, खाने और ट्रांसपोर्ट के लिए पैसे बहुत कम हुआ करते थे। शुरू में उन्हें छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन दीपक को इन किरदारों से संतोष नहीं हुआ। कहां वो अपना घर छोड़कर एक्टर बनने निकले थे और कहां दीपक को फिल्मों में नौकर के रोल ऑफर हुआ करते थे।

फिल्म 'मकबूल' से किया फिल्मी डेब्यू

दीपक ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि एक दोस्त ने उन्हें चाऊमीन खाने का लालच दिया और एक ऑडिशन में ले गया। ये ऑडिशन फिल्म "मकबूल" (2003) के लिए था, जिसमें इरफान खान भी थे। इस ऑडिशन में दीपक का सिलेक्शन हो गया और यहीं से उनकी फिल्मी यात्रा की शुरुआत हुई। हालांकि दीपक की असली पहचान विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओमकारा' से हुई, जो साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसके बाद दीपक ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन कहानी वही रही उनके किरदारों को इतना स्कीन स्पेस नहीं मिला जितना कि उनका शानदार अभिनय डिजर्व करता है।

फिल्म इंडस्ट्री में दीपक का सफर

दीपक डोबरियाल ने कई बड़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'छत्री चोर', 'लखनऊ सेंट्रल', 'दबंग 2', 'भोला', 'भेड़िया', 'हिंदी मीडियम', 'दिल्ली 6', 'कामयाब', 'प्रेम रतन धन पायो', 'अंग्रेजी मीडियम', 'आफत-ए-इश्क', और 'दाएं या बाएं' शामिल हैं। इन फिल्मों में दीपक ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है।

अब दीपक अपनी फिल्म 'सेक्टर 36' से दर्शकों को फिर से इंप्रेस कर रहे हैं। इस बार दीपक एक फुल फ्लेज्ड रोल में नजर आ रहे हैं। उनके किरदार को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कैंसर के बाद Hina Khan को अब ये क्या हुआ? एक्ट्रेस का चेहरा हो गया लाल

Open in App
Advertisement
Tags :
Deepak Dobriyal
Advertisement
Advertisement