IND vs AUS: मैच के बीच जायसवाल पर भड़के रोहित शर्मा, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज: देखें वीडियो
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल पर भड़कते हुए दिखाई दिए। इस दौरान रोहित की आवाज स्टंप माइक में भी कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
फील्डिंग के दौरान भड़के जायसवाल
दरअसल जब स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो रोहित ने जायसवाल को बल्लेबाजी के ठीक पास फील्डिंग पर लगाया। जिसके बाद जायसावल उनके पास गेंद आने से पहले ही हवा में उछलते दिखे, ऐसे में रोहित शर्मा भड़क गए। रोहित ने जायसवाल को कहा कि "अरे जस्सू, तू गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? जब तक बल्लेबाज खेलेगा नहीं तब तक उठना नहीं।" रोहित की ये आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: डेब्यू मैच में 19 साल के सैम कोंस्टास ने दिखाया दम, चार साल बाद बुमराह संग हुआ ऐसा
दरअसल कई बार बल्लेबाज के क्लोज वाले फील्डिर को घुटने पर हाथ रखकर नीचे झुककर या कई बार नीचे बैठकर फील्डिंग करते हुए देखा जाता है। जिससे कैंच के चांस काफी ज्यादा रहते हैं। इसको देखते ही रोहित ने स्पिन गेंदबाजों के सामने जायसवाल को बल्लेबाज के करीब फील्डिंग पर लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। जिसमें सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ शामिल हैं। सैम ने 60 रन, ख्वाजा ने 57 और लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: विराट-कोंस्टास की लड़ाई पर ICC करेगी जांच, कोहली को लग सकता है झटका