Sector 36 X Review: दिमाग हिला देगी 12वीं फेल एक्टर की फिल्म? पढ़ें क्या कहती है पब्लिक?
Sector 36 Social Media Review: आज का समय ओटीटी का है और दर्शक घर बैठे ही हर फिल्म और सीरीज का मजा लेना चाहते हैं। खासकर अगर वो क्राइम-थ्रिलर है, तो दर्शकों का तो दिन ही बन जाता है। आज यानी 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई है, जो जबरदस्त सस्पेंस, अपराध और एक नई तरह की मानसिकता को दिखाती है। क्राइम और थ्रिलर के शौकीनों के लिए ये एक बेस्ट फिल्म हो सकती है, लेकिन इस फिल्म के बारे में इंटरनेट वालों का क्या कहना है पहले ये जान लेते हैं। जी हां, फिल्म को देखने से पहले आप यहां इस फिल्म का सोशल मीडिया रिव्यू पढ़ सकते हैं...
क्या कहती है इंटरनेट की जनता?
इस फिल्म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल ने लीड रोल में काम किया है। साथ ही फिल्म की कहानी क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म को लेकर इंटरनेट यूजर्स का यही कहना है कि ये कमाल की फिल्म है और आपको बोर नहीं होने देगी। एक यूजर ने इस फिल्म के बारे में लिखा कि कल Sector36 देखी और लगा कि विक्रांत मैसी सच में खतरनाक व्यक्ति है। यह एक ऐसी कहानी है, जो आज भी हमारे समाज में सच में मौजूद है और ये डरावना है। ऐसे अपराध मौजूद हैं और हमारे आसपास हर रोज होते हैं।
यूजर्स ने शेयर की अपनी राय
दूसरे यूजर ने लिखा कि विक्रांत मैसी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आज भारतीय सिनेमा के सबसे कमाल के अभिनेताओं में से हैं। सेक्टर 36 में विक्की की एक्टिंग लोगों का दिल जीत लेगी। इस फिल्म में उनका रोल ऐसा है, जिसमें विक्की ही बखूबी उतर सकते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि कुछ फिल्में देखने के बाद कुछ देर तक आपके दिमाग में बनी रहती हैं और सेक्टर36 ऐसी ही एक फिल्म है। एक और यूजर ने लिखा कि कमाल की फिल्म है, एक बार देखने के बाद फिर से देखने का मन करेगा। एक और यूजर ने लिखा कि मजा आ गया, विक्की ने कमाल का काम किया है।
Watched #Sector36 yesterday & @VikrantMassey made it feel like as if he’s that dangerous person for real! The fact that the story really exists in our society is scary! And such crimes do exist and take place around us on a daily basis. It’s like you may know a person but you may… pic.twitter.com/aPc94nuoUT
— Samina Shaikh 🇮🇳 (@saminaUFshaikh) September 13, 2024
.#VikrantMassey has once again proven why he’s one of the most versatile actors in Indian cinema today. His performance in Sector 36 is layered, raw, and captivating—a role that only he could make so believable. pic.twitter.com/xkUgQqlEKh
— Nishant Bhuse (@nishantbhuse) September 13, 2024
Some films stay in your mind for a while after watching them. #Sector36 is one such film.
A well-directed film with powerful performances. #VikrantMassey is brilliant as a psycho serial killer and #DeepakDobriyal is outstanding as well. Loved the scenes between them.
From the… pic.twitter.com/WmF61jMBs1
— Neeti Roy (@neetiroy) September 13, 2024
क्या है फिल्म की कहानी?
इसके साथ ही अगर फिल्म 'सेक्टर 36' की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी एक निर्दयी सीरियल किलर के आस-पास घूमती नजर आएगी, जो अपनी क्रूरता और निर्दयता के लिए पॉपुलर है। फिल्म में विक्रांत मैसी इस किरदार को निभा रहे हैं और वो बच्चे के अपहरण और मर्डर के लिए अपनी भयावत को लेकर कहानी से बांधे रखते हैं। इस सीरियल किलर के लिए इस फिल्म को देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Malaika Arora के पिता की मौत पर उठे 3 सवाल, जो अनसुलझे… Anil Mehta की मौत बनी ‘रहस्य’