whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेटे की मौत का दर्द, रेखा संग इंटीमेट सीन का ‘अनुभव’, ‘एक से बढ़कर एक’ फिल्में

Shekhar Suman Birthday: शेखर सुमन ने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रहे हैं। आज शेखर का बर्थडे है तो इस खास दिन पर उनके बारे में कुछ अलग बातें कर लेते हैं...
07:14 AM Dec 07, 2024 IST | Hema Sharma
बेटे की मौत का दर्द  रेखा संग इंटीमेट सीन का ‘अनुभव’  ‘एक से बढ़कर एक’ फिल्में

Shekhar Suman Birthday: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड स्टार शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी है। एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही वो फेमस एंकर और निर्माता-निर्देशक भी रहे हैं। अभिनेता जितने पॉपुलर अपने काम को लेकर हुए हैं उससे ज्यादा चर्चा में अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से रहे हैं। एक्टर ने सफलता की सीढ़ी तो चढ़ी लेकिन इस दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे। अपने टैलेंट के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले बिहार के इस लाल का आज बर्थडे है तो इस खास दिन पर उनके बारे में कुछ जान लेते हैं। हां एक बात और उनकी लाइफ का एक ऐसा पेज भी है जिसमें सिर्फ और सिर्फ दुख है, जिसे सुन कमजोर दिल वाले आज भी भावुक हो जाते हैं।

Advertisement

डेब्यू फिल्म में रेखा संग दिए इंटीमेट सीन

शेखर सुमन वो एक्टर हैं जिन्होंने डेब्यू फिल्म में ही रेखा जैसी नामचीन अदाकारा संग काम किया। न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि जमकर इंटीमेट सीन भी दिए। इस फिल्म का नाम था 'उत्सव;, जिससे शेखर रातों रात छा गए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'संसार', 'अनुभव', 'एक से बढ़कर एक', 'अंदाज', 'चोर मचाए शोर' और 'अनजाने रिश्ते' जैसी फिल्मों में काम किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: तगड़े झटके के बाद भी झुका नहीं Pushpa 2, दूसरे दिन भी तोड़े कमाई के बड़े रिकॉर्ड

Advertisement

बेटे की मौत से हुए बेहाल

शेखर सुमन की जिंदगी भी काफी चर्चाओं में रही है। क्या आपको पता है कि शेखर ने अपने 11 साल के बच्चे की मौत का गम भी झेला है। किसी के लिए ये सबसे बड़ा दुर्भाग्य होता है कि वो अपनी औलाद की अर्थी को कंधा दे। शेखर सुमन के बेटे आयुष को एक रेयर बीमारी थी, जिस वजह से सिर्फ 11 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

फिटनेस के लिए जाने जाते हैं शेखर

शेखर सुमन 64 साल की उम्र में भी इतने फिट हैं कि अपने से आधी उम्र के लड़कों को मात देते हैं। उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज हीरा मंडी में भी काम किया जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। इस सीरीज में शेखर के बेटे अध्ययन सुमन ने भी काम किया था। हालांकि बाप बेटे की जोड़ी दोस्त जैसी लग रही थी।

कोई कह ही नहीं सकता शेखर को देखकर की वो इतने बड़े बेटे के पिता हैं। वहीं अब शेखर ने अपनी लाइफ की दूसरी इनिंग चालू कर ली है और बीजेपी पार्टी में जुड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान को पछाड़ा! ‘Pushpa 2’ ने बनाया रिकॉर्ड, देखें टॉप 8 की लिस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो