Pornography Case पर राज कुंद्रा का बड़ा खुलासा, बोले-एक भी लड़की ले आओ जो मुझे मिली
Shilpa Shetty Husband Pornography Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर लगातार पोर्नोग्राफी के आरोप लग रहे हैं। हाल ही में राज ने अपने पर लगे आरोपों का खंडन किया है और उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें परेशान किया गया है। वो काफी परेशानियों से घिरे हुए हैं क्योंकि अभी कुछ ही दिन पहले पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा के घर छापेमारी हुई थी। इसके बाद ईडी ने राज को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। अब लंबे समय से इन सभी दिक्कतों को झेल रहे राज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मैंने आज तक कभी पोर्नोग्राफी नहीं की
राज कुंद्रा को लगातार पोर्नोग्राफी मामले में टारगेट किया जा रहा है। राज ने एएनआई संग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। राज से पूछा गया कि आपको पोर्नोग्राफी किंग बोला गया इसमें कितनी सच्चाई है। उन्होंने कहा कि आज तक मैं किसी भी पोर्नोग्राफी, किसी प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा हूं, पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। जब यह आरोप सामने आया तो यह बहुत दुखी था।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM का बेटा जिसने ‘एंटरटेनमेंट’ कर मचाया ‘धमाल’, एक बार फिर ‘मस्ती’ करने को तैयार
मेरे बेटे के नाम थी कंपनी
राज ने खुलासा किया कि जमानत की वजह ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसके लिए कोई तथ्य या सबूत नहीं थे। मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। जहां तक ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी एक टैकनोलोजी कंपनी थी। हम उनसे टैकनोलोजी सर्विस प्रोवाइड करते थे।
मेरे जीजा जी के नाम थी एक कंपनी
राज ने बताया कि एक कंपनी उनके जीजाजी के नाम थी। इस कंपनी का नाम है केनरिन, जिसमें उन्होंने यूके से चलने वाला एक ऐप लॉन्च किया था, वह निश्चित रूप से बोल्ड था, यह पुराने दर्शकों के लिए बनाया गया था, ये ए-रेटेड फिल्में थीं लेकिन वे बिल्कुल भी अश्लील नहीं थीं। जहां तक मेरी भागीदारी का सवाल है, यह पूरी तरह से एक प्रौद्योगिकी प्रदाता रहा है।
एक भी लड़की को ले आओ
राज ने डंके की चोट पर कहा कि मैंने आज तक कोई भी ऐसा काम नहीं किया है। अगर कोई भी लड़की सामने आकर बोल दे कि मैं राज कुंद्रा से मिली हूं या उनकी किसी फिल्म में काम किया है, या राज कुंद्रा ने कभी कोई फिल्म बनाई है। मीडिया का कहना है कि राज कुंद्रा सभी 13 का सरगना है ऐप्स, मैं केवल सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी की भागीदारी में शामिल हूं और उस ऐप में कुछ भी गलत नहीं चल रहा था।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra पर एलिनिमेशन का खतरा! टाइम गॉड टास्क में रजत दलाल को मारा धक्का