whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shilpa Shirodkar के असली गेमर होने के 5 कारण, Salman Khan के बाद Farah ने भी जोड़े हाथ

Why Shilpa Shirodkar is Real Gamer in Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में शिल्पा शिरोडकर की गेम पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, क्या वही असली गेमर है चलिए आपको बताते हैं 5 कारण।
02:50 PM Dec 09, 2024 IST | Himanshu Soni
shilpa shirodkar के असली गेमर होने के 5 कारण  salman khan के बाद farah ने भी जोड़े हाथ
Bigg Boss 18

Why Shilpa Shirodkar is Real Gamer in Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दर्शकों की रूचि शो में बढ़ती जा रही है। हाल ही में वीकेंड का वार के एपिसोड के दौरान शिल्पा शिरोडकर की गेम को लेकर एक बार फिर शो की होस्ट फराह खान ने सवाल उठाए। करणवीर और विवियन के बीच शिल्पा का गेम अब भी रिवॉल्व हो रही है, चलिए आपको बताते हैं वो 5 कारण जो बताते हैं कि शिल्पा शिरोडकर को असली गेमर साबित करते हैं।

Advertisement

विवियन-करणवीर के साथ अब भी कन्फ्यूजन

शिल्पा शिरोडकर जब से बिग बॉस के घर के अंदर आई हैं तब से ही वो विवियन और करणवीर के बीच अब भी कंफ्यूजन में चल रही हैं। विवियन और करणवीर दोनों एक दूसरे के खिलाफ हैं लेकिन शिल्पा शिरोडकर अब भी ये डिसाइड नहीं कर पाई हैं कि दोनों में से वो किसके करीब रहना चाहेंगी। बस इसी को लेकर सवाल उठते हैं कि ये शिल्पा की एक गेम ही है जो वो घर के अंदर खेल रही हैं।

Advertisement

करणवीर को ही नॉमिनेट करना

शिल्पा शिरोडकर की गेम कुछ इस तरह चल रही है कि वो अपने सबसे करीबी करणवीर को ही नॉमिनेट कर देती हैं। इसके बाद जब शिल्पा से सवाल किया जाता है तो वो कहती हैं कि उन्हें समझ में ही नहीं आया। उन्होंने जो सोचा था वैसा नहीं हुआ इसलिए उन्हें करणवीर को ही नॉमिनेट करना पड़ा।

Advertisement

दोस्त-दोस्त बोलकर ही करती हैं वार

शिल्पा शिरोडकर ने अब तक घर के अंदर चुम और करण को ही अपने सबसे करीब बोला है लेकिन ना तो आजतक शिल्पा ने करणवीर को टाइम गॉड बनाने में कोई मदद की है और ना ही कोई उन्होंने कोई ऐसी कोशिश की जिसमें उनकी करणवीर के लिए वफादारी नजर आए।

रजत-अविनाश को नहीं किया नॉमिनेट

शिल्पा शिरोडकर करणवीर और विवियन के पास जाकर रोती हैं कि रजत उनसे ठीक से बात नहीं करते हैं लेकिन फिर जब नॉमिनेशन की बारी आती है तो वो ना तो अविनाश को नॉमिनेट करती हैं और ना ही वो रजत दलाल को नॉमिनेट करती हैं। इससे शिल्पा का गेम साफ-साफ नजर आता है।

शिल्पा ने चुम-श्रुतिका की दोस्ती में डाली दरार

हाल ही के एपिसोड में सामने आया कि शिल्पा ही वो सदस्य थीं जिन्होंने चुम को श्रुतिका के लिए कुछ ऐसा कहा था जिसके बाद चुम श्रुतिका से बात नहीं कर रही थीं। शिल्पा ने हालांकि इस आरोप का खंडन किया लेकिन शिल्पा सभी के साथ बनाकर चल रही हैं, जो उनकी गेम को दिखाता है।

यह भी पढ़ें: 52 की उम्र में सिंगल है Salman Khan की हीरोइन, ड्रग केस में आया नाम, सालों बाद क्यों भारत वापस आईं?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो