whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jailer एक्टर की हेल्थ पर आया अपडेट, कैंसर से पीड़ित नहीं Shiva Rajkumar, फिर क्यों अमेरिका जा रहे अभिनेता?

Shiva Rajkumar's Health Update: साउथ के पॉपुलर एक्टर शिवा राजकुमार की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट आ गया है। जी हां, एक्टर कैंसर से पीड़ित नहीं हैं, जैसे ही फैंस को ये खबर मिली तो सब खुशी से झूम उठे। हालांकि एक्टर इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं।
09:48 PM Dec 05, 2024 IST | Nancy Tomar
jailer एक्टर की हेल्थ पर आया अपडेट  कैंसर से पीड़ित नहीं shiva rajkumar  फिर क्यों अमेरिका जा रहे अभिनेता
Shiva Rajkumar

Shiva Rajkumar's Health Update: साउथ के पॉपुलर एक्टर शिवा राजकुमार एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक्टर को कैंसर है और वो इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो हर कोई एक्टर की चिंता करने लगा और फैंस भी टेंशन में आ गए, लेकिन ऐसा नहीं है। जी हां, अब शिवा ने खुद अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा?

Advertisement

शिवा राजकुमार का हेल्थ अपडेट

दरअसल, कुछ टाइम पहले भी शिवा ने इस पर बात की थी और फैंस को बताया था कि जब उन्हें भी इस बारे में पता लगा था तो वो भी टेंशन में आ गए थे। हालांकि अब asianetnews की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में बात करते हुए शिवा ने कहा कि हां, ये सच है कि मैं बीमार हूं और इलाज के लिए अमेरिका भी जा रहा हूं, लेकिन ये कैंसर नहीं हैं और अभी असली बीमारी का पता नहीं लगा है।

मैं पूरी तरह से ठीक होकर ही वापस आऊंगा- शिवा

उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई टेंशन लेने की क्योंकि मैं पूरी तरह से ठीक होकर ही वापस आऊंगा। बता दें कि जैसे ही शिवा के इलाज के लिए अमेरिका जाने की खबरें आई हैं, तो वैसे ही ये चर्चा भी हो रही है कि वो अपनी आने वाली फिल्मों से शायद हट जाएंगे। अब शिवा क्या फैसला करेंगे, ये तो वहीं जानते हैं क्योंकि इसको लेकर अभी ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

Advertisement

दिल का दौरा पड़ने से हुई थी भाई की मौत

इतना ही नहीं बल्कि चर्चा तो ये भी हो रही है कि शिवा ने अपनी संपत्ति भी एक अनाथालय को दे दी है। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक कोई पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि कुछ साल पहले उनके भाई पुनीथ राजकुमार की जिम में वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वहीं, शिवा के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

साउथ के स्टार्स संग कर चुके हैं काम

बता दें कि शिवा राजकुमार ने 'जेलर' में रजनीकांत के दोस्त 'नरसिम्हा' की भूमिका निभाई थी। उनका किरदार लोगों को बेहद पसंद आया था। इसके अलावा शिवा धनुष की 'कैप्टन मिलर' में भी नजर आए थे। इतना ही नहीं बल्कि 'थलापति 69' में भी उनके होने की खबरें हैं। अब देखने वाली बात होगी कि शिवा कब अपना इलाज करवाकर वापस आते हैं।

यह भी पढ़ें- Abhijeet Bhattacharya ने Shah Rukh Khan से अनबन पर तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो