Shobitha Shivanna ने सुसाइड कर दी जान, साउथ एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री में मातम
Shobitha Shivanna Passes Away: साउथ इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही हैं। साउथ एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सुसाइड करके अपनी जान दे दी है। शोबिता शिवन्ना के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर जैसे ही शोबिता शिवन्ना के निधन की खबर आई, तो हर कोई हैरान रह गया। एक्ट्रेस के फैंस को भरोसा नहीं हुआ कि शोबिता शिवन्ना ने सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया है, लेकिन सच यही है कि अब शोबिता शिवन्ना इस दुनिया में नहीं है।
हैदराबाद में किया सुसाइड
सामने आई जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री शोबिता शिवन्ना ने हैदराबाद में आत्महत्या कर खुदकुशी की है। 'एराडोंडला मुरू', 'एटीएम' और अन्य फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री शोबिता शिवन्ना के निधन की खबर से इंटरनेट पर भी हलचल बढ़ गई है। बता दें कि अभी कथित तौर पर ही ये कहा जा रहा है कि शोबिता ने सुसाइड किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है।
Actor #ShobithaShivanna has committed suicide in #Hyderabad. Shobitha has acted in films as well as serials like #Brahmagantu and #Ninnidhale. The exact reason for taking such an extreme step is yet to be known. #Rip #Sandalwood #KFI #Kannadafilmindustry pic.twitter.com/abaUNWAEoq
— Bangalore Times (@BangaloreTimes1) December 1, 2024
जांच में जुटी पुलिस
हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि शोबिता अपने घर पर मृत पाई गई हैं। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वो तुरंत एक्ट्रेस के घर पहुंची। हालांकि, जब तक पुलिस वहां पहुंची, तब तक शोबिता की मौत हो चुकी थी और वो इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही शोबिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।
शोक में डूबी साउथ इंडस्ट्री
शोबिता की उम्र अभी 30 साल ही थी। अचानक से उनकी मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को सदमे में ला दिया है। किसी को भी इस पर यकीन करना मुश्किल लग रहा है। साउथ के सितारे शोबिता के निधन पर दुख जता रहे हैं। बता दें कि अभी तक शोबिता के परिवार की तरफ से भी कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
पुलिस ने नहीं दिया कोई बयान
ना सिर्फ परिवार बल्कि अभी तक पुलिस ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है। साथ ही एक्ट्रेस की मौत के पीछे के कारण भी अभी सामने नहीं आए हैं। अब पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा कि आखिर शोबिता ने सुसाइड क्यों किया।
यह भी पढ़ें- Natasa Stankovic ने किसे कही दिल की बात? बोलीं- तुम आखिरी हो, तो…