Vikrant Massey के शूटिंग सेट पर तेंदुए का हमला, Shanaya Kapoor भी डर से कांपी
Leopard Attack On Set: इन दिनों विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) एक्टिंग से संन्यास लेने वाली खबर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच एक और ताजा खबर सामने आई है कि विक्रांत शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर लेपर्ड पहुंच गया जिससे सेट पर हड़कंप मच गया। इस फिल्म से शनाया डेब्यू करने जा रही हैं, ऐसे में पहली ही फिल्म की शूटिंग में तेंदुए की दस्तक से वो भी कहीं न कहीं डर गई हैं। सेट पर तेंदुए की खबर सुन दहशत फैल गई, ऐसे में एक्टर एक्ट्रेस समेत पूरी टीम की हवा निकल गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर हिंदी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में एक साथ काम कर रहे हैं। ये फिल्म शनाया कपूर की पहली फिल्म है जिससे वो एक्टिंग की दुनिया में आ रही हैं। दोनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, और विक्रांत इस मूवी में लीड रोल में हैं। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें ये बताया जा रहा है कि विक्रांत और सनाया कुछ सीन शूट कर रहे थे तभी सेट पर लेपर्ड ने अटैक कर दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के प्रोमो में ‘खेला’, क्यों रोई Eisha Singh? दिखाया कुछ असलियत कुछ
नहीं हुआ कोई नुकसान
हालांकि अभी तक इस हादसे की कोई ज्यादा जानकारी नहीं आई है। लेकिन इतना तो तय है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। क्योंकि ऐसा कुछ होता तो बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती। रिपोर्ट्स के अनुसार विक्रांत इस फिल्म में शनाया कपूर के हीरो बने हैं। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं।
शनाया सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
एक तरफ विक्रांत मैसी हैं जो अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं दूसरी ओर शनाया कपूर हैं जिनकी पहली फिल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है। बेशक शनाया की अभी तक कोई फिल्म नहीं आई लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका पूरा इंस्टाग्राम हसीन फोटो और वीडियो से भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: मौत के बाद ‘दुल्हन’ बन विदा हुई थीं ये एक्ट्रेस, आखिरी इच्छा को पति ने किया था पूरा