Shraddha Kapoor ने मशहूर इन्फ्लुएंसर को किया कॉपी? सोशल मीडिया पर मिला सबूत
Shraddha Kapoor Copy Saree Look: श्रद्धा कपूर के चर्चे इन दिनों हर तरफ हैं। एक्ट्रेस की जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन में श्रद्धा पूरी तरह से जुटी हुई हैं। ऐसे में आज भी जब वो अपनी फिल्म प्रमोट करने निकलीं तो हर बार की तरह उनकी सादगी और उनका अंदाज लोगों को काफी भा गया। इस बार श्रद्धा के लुक की काफी बातें हो रही हैं। बता दें, अब श्रद्धा लाल साड़ी में नजर आई हैं।
श्रद्धा ने किसे किया कॉपी?
जब भी फैंस श्रद्धा को इंडियन लुक में देखते हैं तो उन पर फिदा हो जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर साड़ी पहनकर श्रद्धा कपूर ने सबका अटेंशन लूट लिया है, लेकिन अब उन्हें कुछ लोग ने चोर कह दिया है। दरअसल, उनका लुक कॉपी किया हुआ लग रहा है। एक्ट्रेस ने अब किसको कॉपी किया उसका भी खुलासा हो गया है। श्रद्धा अब एक मशहूर इन्फ्लुएंसर की तरह दिखाई दे रही हैं। उनकी साड़ी बिल्कुल उस इन्फ्लुएंसर की तरह है। बता दें, ये इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर कोमल पांडे हैं जिन्हें अब श्रद्धा ने कॉपी कर लिया है।
कोमल पांडे से कम्पेयर हुईं श्रद्धा
आज जिस साड़ी में श्रद्धा नजर आई हैं वो कोमल पांडे ने करीब 14 हफ्ते पहले पहनी थी। कोमल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 14 हफ्ते पहले एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में पोज दे रही थीं। अब श्रद्धा बिल्कुल ठीक वैसी साड़ी में नजर आई हैं। एक्ट्रेस को अब कोमल पांडे से कम्पेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने अब इन दोनों के बीच कम्पेरिजन शुरू कर दिया है कि इस साड़ी में बेहतर कौन लग रहा है?
फैंस को पसंद आया श्रद्धा का लुक
बता दें, फैंस का एक ही रिएक्शन है। उन्होंने इस सवाल के जवाब में सीधे-सीधे श्रद्धा कपूर का नाम लिया है। यानी स्टाइल कॉपी करने के बाद भी श्रद्धा ने बाजी मार ली है। अब श्रद्धा के सामने तो वैसे भी कहां फैंस को कुछ दिखता है। वो स्त्री हैं और वो कुछ भी कर सकती हैं। ऐसे में उनका जादू इस वक्त फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है।