whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाइव शो में गाना गा रही थीं Shreya Ghoshal, फिर अचानक स्टेज से भागने लगीं सिंगर

Shreya Ghoshal Running in LIVE Show: हैदराबाद में बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल के लाइव शो के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिससे वो स्टेज पर गाना गाते-गाते भागने लगीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
03:26 PM Dec 08, 2024 IST | Himanshu Soni
लाइव शो में गाना गा रही थीं shreya ghoshal  फिर अचानक स्टेज से भागने लगीं सिंगर
Shreya Ghoshal

Shreya Ghoshal Running in LIVE Show: बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल बेहतरीन गायकों में से एक हैं। फैंस उन्हें सुनने के लिए काफी बेताब रहते हैं। खासकर किसी लाइव शो या कॉन्सर्ट में लोग दूर-दूर से उनकी गायकी को सुनने के लिए आते हैं। सिंगर इन दिनों भारत के अलग-अलग शहरों में लाइव शोज कर रही हैं। हाल ही में हैदराबाद में ऐसे ही श्रेया अपनी लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वो स्टेज पर दौड़ने लगीं। श्रेया स्टेज के अगले हिस्से से भागते हुए एकदम पीछे पहुंच गई। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद फैंस एकदम शॉक्ड हो गए। फैंस को समझ ही नहीं आया कि आखिर सिंगर को हुआ क्या है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

गाते-गाते दौड़ने लगीं श्रेया घोषाल 

सोशल मीडिया पर इन दिनों सिंगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो श्रेया के हैदराबाद कॉन्सर्ट का है, जिसमें वो लाखों फैंस के सामने अपनी आवाज का जादू बिखेर रही थीं। श्रेया को सुनने वाले इस पल को काफी एन्जॉय कर रहे थे लेकिन फिर अचानक श्रेया स्टेज से भागने लगीं। किसी को समझ नहीं आया कि सिंगर को अचानक क्या हुआ। जिस किसी ने भी श्रेया को भागते हुए देखा वो सोच में पड़ गया कि वो गाते-गाते रुक क्यों गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya Fan Girl (@sgian_pihu)

Advertisement

गाने के लिरिक्स भूल गई थीं श्रेया घोषाल

दरअसल श्रेया घोषाल का 30 नवंबर 2024 को हैदराबाद में लाइव शो था। इस दौरान वो अपने तेलुगु फैंस के लिए इसी भाषा में गाना गा रही थीं लेकिन फिर वो गाते-गाते गाने के लिरिक्स भूल गईं। इसके बाद श्रेया ने अपने फैंस को निराश ना करते हुए तुरंत स्टेज से भागना शुरू कर दिया और वो दौड़ते-दौड़ते स्क्रीन के आगे चली गईं जहां गाने के लिरिक्स लिखे हुए थे। इसके बाद उन्होंने तुंरत गाने के लिरिक्स देखे और गाना जारी रखा।

Advertisement

श्रेया का वीडियो हुआ वायरल

श्रेया के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं। सिंगर ने गाना भूलने के बाद भी कोई दूसरा गाना शुरू नहीं किया ना ही वो बीच में रुकीं। वो गाते-गाते ही भागने लगीं और आगे के लिरिक्स भी उन्होंने बिना रुके पूरा किया। सोशल मीडिया पर सिंगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो