होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Aishwarya Rai से होती है जलन? भाभी Shrima Rai हुईं ट्रोल तो दे दिया करारा जवाब

Shrima Rai on Sister in Law Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय को इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है जिसपर अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ा प्रहार किया है।
01:22 PM Nov 27, 2024 IST | Himanshu Soni
Shrima Rai
Advertisement

Shrima Rai on Sister in Law Aishwarya Rai: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और अब एक बार फिर एक्ट्रेस के खूब चर्चे होते हैं। अक्सर ऐश्वर्या अपनी ननद श्वेता बच्चन के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन इस बार वो अपनी भाभी के साथ रिश्ते को लेकर सवालों के कटघरे में हैं। हाल ही में ऐश्वर्या और उनकी भाभी श्रीमा राय के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। ऐश्वर्या की भाभी को कई लोगों ने ट्रोल भी किया, जिसका अब श्रीमा राय ने करारा जवाब दिया है।

Advertisement

ननद-भाभी के रिश्ते में कड़वाहट?

ऐश्वर्या के परिवार में ये तकरार उस समय सुर्खियों में आई जब उनकी ननद श्वेता बच्चन ने भाभी ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय को उनकी शादी की सालगिरह पर एक सुंदर गुलदस्ता भेजा। श्वेता ने इस गुलदस्ते की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की और श्रीमा ने इसपर थैंक्यू कहते हुए शेयर किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या को लेकर बहस तेज हो गई, क्योंकि ऐश्वर्या ने श्रीमा को सोशल मीडिया पर कोई बधाई नहीं दी थी। बस इसी के बाद ऐश्वर्या और उनकी भाभी में तकरार को लेकर खबरें तेज हो गईं।

ऐश्वर्या से भाभी श्रीमा राय को जलन?

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर श्रीमा राय और ऐश्वर्या के रिश्ते पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि श्रीमा को ऐश्वर्या की सफलता और लोकप्रियता से जलन हो रही है। कुछ समय पहले श्रीमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी सास वृंदा राय की तस्वीरें शेयर की थीं लेकिन इन तस्वीरों में ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही थीं। इस पर एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि श्रीमा ने जानबूझकर ऐश्वर्या और आराध्या की तस्वीरें शेयर नहीं की। इस पर श्रीमा ने जवाब देते हुए कहा कि अगर यूजर को ऐश्वर्या की तस्वीरें चाहिए, तो वो ऐश्वर्या के पेज पर जाकर देख सकते हैं जहां सिर्फ उन्हीं की तस्वीरें होंगी।

Advertisement

ऐश्वर्या के फैन से भिड़ीं श्रीमा राय

इस जवाब के बाद उस यूजर ने श्रीमा से कहा कि वो ऐश्वर्या से जलती हैं और ये कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। श्रीमा और ऐश्वर्या के फैन के बीच ये नोंकझोंक एक नई बहस का कारण बन गई। फैन के इस कमेंट के बाद श्रीमा राय ने एक बार फिर रिप्लाई किया और कहा कि मैं खुद उनकी डाई हार्ड फैन हूं। लेकिन खबरें फैलाने के लिए तो एक मात्र चिंगारी ही काफी होती है। यहां तक कि ऐश्वर्या और श्रीमा के इंस्टाग्राम अकाउंट्स से भी काफी कुछ साफ होता है। ऐश्वर्या ना तो अपनी भाभी श्रीमा राय को फॉलो करती हैं और ना ही अपनी ननद श्वेता बच्चन को।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इन 5 कंटेस्टेंट की पीठ में Rajat Dalal ने घोंपा छूरा, पल में तोला तो पल में माशा

Open in App
Advertisement
Tags :
Abhishek BachchanAishwarya Rai
Advertisement
Advertisement