Shyam Benegal Death: इस बीमारी से जूझ रहे थे बेनेगल, लगातार वजन हो रहा था कम
Shyam Benegal Death: बड़े पर्दे पर कई कहानियों को जीवंत करने वाले दिग्गज फिल्म निर्देशक और निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वह कई साल से बीमार थे और बीते कुछ समय से उन्होंने अपने घर से निकलना भी कम कर दिया था। उनके करीबियों की मानें तो लगातार उनका वजन कम हो रहा था।
90 वर्षीय श्याम बेनेगल ने बीते 14 दिसंबर को ही अपना जन्मदिन मनाया था। जानकारी के अनुसार उन्हें Chronic Kidney Disease (CKD) थी। डॉक्टरों की मानें तो इस बीमारी में किडनी काम करना कम कर देती है, शरीर कमजोर हो जाता है। दरअसल, इस बीमारी में मरीज की किडनी उसके खून को ठीक से साफ नहीं कर पाती और शरीर में वेस्ट जमा होने लग जाता है।
Some of his actors with Shyam Benegal’s on his 90th birthday Mashallah pic.twitter.com/cnDrjAphf2
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 15, 2024
भूख की कमी और पेट संबंधी परेशानी की शिकायत करते थे
बेनेगल के परिचितों की मानें तो लंबे समय से उन्होंने काम करना कम कर दिया था। अक्सर वह थकान, कमज़ोरी और भूख की कमी जैसी शिकायतें करते थे। पहले के मुकाबले उन्हें अब सांस लेने में काफी परेशानी होती थी और वह कब्जे और पेट खराब होने की शिकायत करते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। फिल्म जगत के लोग सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
काम के दौरान कंसन्ट्रेट करने में परेशानी होती थी
बेनेगल के साथ काम करने वाले लोगों की मानें तो वह अपनी सेहत का काफी ध्यान रखते थे। वह बाहर के खाने से परहेज करते थे। लेकिन किडनी की बीमारी के चलते लगातार उनका वजन कम हो रहा था। उन्हें काफी जल्दी-जल्दी एलर्जी, काम के दौरान कंसन्ट्रेट करने में परेशानी होती थी। डॉक्टरों की मानें तो CKD के मरीज को शराब और धूम्रपान से दूर रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस