whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Neha Bhasin की बीमारी से बुरी हुई हालत, 10 किलो बढ़ा वजन, बोली- मुझे शक्ल से घिन…

Neha Bhasin Share Emotional Post: सिंगर नेहा भसीन पिछले कई साल से टीनऐज बीमारी से जूझ रही हैं। अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने बुरे वक्त को याद किया है।
09:28 AM Nov 23, 2024 IST | Jyoti Singh
neha bhasin की बीमारी से बुरी हुई हालत  10 किलो बढ़ा वजन  बोली  मुझे शक्ल से घिन…
Neha Bhasin Health.

Neha Bhasin Share Emotional Post: बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट और मशहूर सिंगर नेहा भसीन पिछले काफी वक्त से अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने बताया कि वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से जूझ रही हैं। उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले काफी वक्त से वह बॉडी डिस्मॉर्फिया का शिकार भी हैं। अब नेहा भसीन ने एक पोस्ट के जरिए हेल्थ से जुड़ा अपना दर्द शेयर किया है। अपने बुरे दौर को याद करते हुए सिंगर ने यह भी बताया कि वह 10 घंटे कमरे में अकेले बैठकर रोती थीं हालांकि अब वह खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं।

Advertisement

नेहा ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि सिंगर नेहा भसीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हेल्थ से जुड़ा लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वह जब टीनऐज में थीं, उसी वक्त से प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से पीड़ित थीं। साल 2022 में उन्हें पता चला कि उनके अंदर प्रोजेस्टेरोन की कमी है। इस वजह से हर 15 दिन में उनका उठना और जीना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari संग शादी की खबरें सही या नहीं! जानें वायरल तस्वीर पर क्या बोले विशाल?

Advertisement

दरअसल, नेहा भसीन अपने बढ़े वजन को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा में हैं। अब उन्होंने अपनी पोस्ट में जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें किस तरह से ट्रोल किया गया। नेहा ने लिखा कि उनके वजन को लेकर लोग उन्हें काफी खरी खोटी सुनाते हैं। हालांकि वो लगातार पुशअप्स और वर्कआउट के जरिए अपना वजन कम करने की कोशिश करती हैं लेकिन उनसे ऐसा नहीं हो पा रहा है।

Advertisement

बीमारी ने ले ली जिंदगी

नेहा ने आगे बताया, 'कई साल से हेल्प ले रही हूं इसके बावजूद मेरी बीमारी ने मेरी जिंदगी ले ली है। मैं खुद को खोती जा रही हूं। 2022 से मैं दवाओं पर हूं। हालांकि पिछले 20 साल से मैं बिना दवा के ठीक होने की कोशिश कर रही थी। मैं नहीं कर पाई।'

सिंगर ने आगे लिखा, 'साल 2024 से मेरा संगीत से मन उठ गया। मैंने अपने दोस्त और जिंदगी तक खो दी। मैंने थेरपिस्ट को बदला, योग किया और काम तक करना बंद कर दिया लेकिन मेरी बीमारी ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा।'

लोगों ने बॉडी शेमिंग किया

सिंगर ने आगे लिखा, 'मेरा 10 किलो वजन बढ़ा। मेरी एंट्री डिप्रेसेंट दवाएं चल रही हैं, जिससे मेरा वजन और बढ़ गया। इस दौरान लोगों ने मुझे काफी बॉडी शेमिंग फील कराया जिसकी वजह से मैं जिम में बैठकर घंटों रोती रहती थी। मैं दिन के 10 घंटे तक अंधेरे में बैठी रहती थी। हालांकि अब मैं इन चीजों से निकलने और बेहतर होने की कोशिश कर रही हूं।' बता दें कि सिंगर की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें बहादुर होने का टैग दे रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो