Singham Again Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता का स्वाद चख रही है। फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म किया और अब तक 250 करोड़ रुपये के आस-पास कमा लिए हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है और अब तक ये 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।
साल की दूसरे सबसे बड़ी फिल्म
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है, जिन्होंने पहले भी 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म ने अपनी शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की थी, लेकिन कुछ समय बाद ये अपनी उम्मीदों से थोड़ा पीछे रह गई। कोई-मोई की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 125.20 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 186.90 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था, जो काफी शानदार रहा। हालांकि, फिल्म के बजट और बाकी खर्चों को देखते हुए इसे कमाई के मामले में उम्मीद से थोड़ा कम आंका जा रहा है।
'स्त्री 2' अब भी पहले नबंर पर काबिज
'सिंघम अगेन' के साथ एक और बड़ी चुनौती ये थी कि यह फिल्म 'भूल भूलैया 3' के साथ रिलीज हुई थी, जो शायद इसकी कमाई पर असर डालने का कारण बनी। बावजूद इसके, फिल्म ने दूसरे वीकेंड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। रविवार यानी कि 10वें दिन फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो शनिवार के 12.50 करोड़ रुपये के मुकाबले एक अच्छा उछाल था। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 222.10 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और इससे अजय देवगन की फिल्म 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। पहले नंबर पर 'स्त्री 2' बनी हुई है जिसने 627.50 करोड़ रुपये कमाए थे।
300 करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म
हालांकि 'सिंघम अगेन' के लिए बड़ी राहत की बात ये है कि इसके सामने अब कोई बड़ी कॉम्पिटिशन नहीं है और ये फिलहाल सिनेमाघरों में बनी रहेगी। फिल्म को 'पुष्पा 2' के रिलीज होने तक कोई बड़ी चुनौती नहीं मिलने वाली है, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस स्थिति में फिल्म के 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने की संभावनाएं बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! Shaktimaan के 19 साल बाद लौटते ही फैंस क्यों हुए निराश?