होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Box Office Collection Report: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' की कमाई में आई गिरावट, जानें लेटेस्ट कलेक्शन

Box Office Collection Report: हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 और एक्शन फिल्म सिंघम अगेन को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स तो मिल रहा था, लेकिन बढ़ते दिनों के साथ कमाई कहीं न कहीं घट रही है। आइए जान लेते हैं लेटेस्ट कलेक्शन...
06:50 AM Nov 06, 2024 IST | Hema Sharma
featuredImage featuredImage
Advertisement

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Report: अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सिंघम अगेन' (Singham Again) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) ने एक ही दिन सिनेमाघर में दस्तक दी थी। एक तरफ हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और दूसरी तरफ एक्शन मूवी। ऐसे में ऑडियंस के पास ऑप्शन ही ऑप्शन हैं कि वो क्या देखें। 1 नवंबर को रिलीज हुई दोनों ही फिल्में मल्टीस्टारर हैं जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि एडवांस बुकिंग में कार्तिक आर्यन की फिल्म आगे चल रही थी, लेकिन कमाई के मामले में 'बाजीराव' ने बाजी मार ली है। लेकिन कहीं न कहीं 'मंजुलिका' ने भी उसे कड़ी टक्कर दी हुई है। अब दोनों की फिल्मों को सिनेमाघर पर 5 दिन पूरे हो गए हैं तो चलिए जान लेते हैं कि लेटेस्ट कलेक्शन कैसा रहा।

Advertisement

'सिंघम अगेन' का 5वें दिन कैसा रहा हाल

सबसे पहले अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'सिंघम अगेन' के बारे में बात कर लेते हैं कि उसका रिलीज के पांचवे दिन कैसा हाल रहा। ओपनिंग डे पर धांसू कलेक्शन करने वाली फिल्म की कमाई में बीते दिन कुछ कमी आई है। ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं 'मंजुलिका' का डर तो 'बाजीराव' के अंदर दिख ही रहा है। अब बीते दिन की कमाई की बात करें तो Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 5 नवंबर को 13.50 करोड़ की कमाई की है। अब उसका कुल कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें:‘खराब एक्टिंग छिपाने के लिए क्लीवेज दिखाती थी…’, ‘सेक्स सिंबल’ बनीं मशहूर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Advertisement

'भूल भुलैया 3' की कैसी है रफ्तार

अब बात कर लेते हैं कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की जो 'सिंघम अगेन' के साथ ही रिलीज हुई थी। एक साथ दोनों का क्लैश होना कहीं न कहीं कमाई पर असर तो डालता ही है। हॉरर फिल्म ने भी 1 नवंबर को ही सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म का लोगों को इंतजार तो था लेकिन अब कमाई में हर दिन गिरावट आ रही है। Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 5वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 137 करोड़ रुपये हो गया है।

क्लैश का कमाई पर पड़ रहा असर

ये तो सही है कि ऑडियंस को दो अच्छी फिल्में देखने का ऑप्शन मिल गया है। लेकिन कहीं न कहीं क्लैश का असर कमाई पर भी पड़ रहा है। जी हां, ये सोलह आने सच है, क्योंकि मेकर्स को दोनों ही फिल्मों से कमाई की जितनी उम्मीद थी वो कहीं न कहीं फेल होती नजर आ रही है। हालांकि आने वाले वीकेंड में कमाई में उछाल आने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal बोलते रह गए, Vivian Dsena ने दे डाली ‘धोबी पछाड़’? टाइम गॉड बनने के लिए 2 टीमों में हुआ मुकाबला

Open in App
Advertisement
Tags :
Bhool Bhulaiyaa 3Singham Again
Advertisement
Advertisement