'उसने बेटी की मन्नत मांगी थी', मां बनने के बाद मशहूर एक्ट्रेस का पहला बयान
TV Actress Smriti Khanna on Baby Girl: टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने पिछले हफ्ते नन्ही बेटी को जन्म दिया है। अपने पति और एक्टर गौतम गुप्ता के साथ स्मृति खन्ना ने इस खुशी के मौके को फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर कर बांटा था। एक्ट्रेस ने अब अपनी दूसरी बेटी होने पर एक इंटरव्यू में बयान जारी किया है। अपनी पहली बेटी अनायका के बाद एक्ट्रेस ने दूसरी बेटी को जन्म दिया है, इस पर जब उनका और फैमिली के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।
स्मृति खन्ना ने मां बनने पर क्या कहा?
स्मृति खन्ना ने अपनी इस खुशी को शेयर करते हुए बताया कि इस बार का अनुभव उनके लिए कुछ अलग था। उन्होंने कहा कि 'पहली बार मां बनने पर तुरंत उस कनेक्शन का एहसास नहीं हुआ था, लेकिन इस बार मुझे पहले से ही मां बनने की फीलिंग आ गई थी। इस बार मुझे जल्दी ही उस कनेक्शन का एहसास हुआ'। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पति के लिए ये अनुभव पूरी तरह से अलग था। स्मृति के मुताबिक 'गौतम ने पहली बार ज्यादा फील किया था जबकि अब उन्हें कुछ दिन लगेंगे फिर से वही कनेक्शन फील करने में। ये एक ऐसा अहसास है, जिसे शब्दों में नहीं समझाया जा सकता।'
अनायका ने छोटी बहन की मांगी थी मन्नत
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी पहली बेटी अनायका को हमेशा से ही एक बहन की ख्वाहिश थी। स्मृति हंसते हुए कहती हैं, 'अनायका ने सच में छोटी बहन की मन्नत मांगी थी और यही वजह है कि हमें एक और बेटी मिली। उसकी मन्नत पूरी हो गई है और यही मेरे लिए सबसे बड़ा सुख है। वो बहुत उत्साहित थी लेकिन अब जब बच्चा आ गया है और वो उसके साथ खेल नहीं पा रही है तो ये उसके लिए थोड़ी निराशा वाली बात है, लेकिन हमने पूरी कोशिश की है कि दोनों बच्चों के बीच ध्यान सही तरीके से बांटा जाए ताकि अनायका को बुरा न लगे।
छोटी बच्ची अभी समझ नहीं पाएगी, लेकिन वो बाद में समझेगी। मैंने नई बच्ची के कमरे में जो कुछ भी किया है, वही अनायका के कमरे के लिए भी किया है ताकि उसे किसी भी तरह से अलग न महसूस हो।'
'बेबी गर्ल का नाम फिलहाल तय नहीं किया'
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बेटी के लिए कोई नाम तय किया है, इस पर अभिनेत्री ने कहा , 'हमने अभी तक कोई नाम तय नहीं किया है, लेकिन अनायका के पास कुछ नाम हैं जिनमें से हम शायद एक चुनेंगे। मैंने उसे कहा है कि वो स्कूल जाए और जो भी नाम उसे पसंद हो, वो हमें आकर बताए। कभी-कभी तो वो सरनेम भी ले आती है और कहती है कि पूरा नाम रख लेते हैं, तब मुझे उसे समझाना पड़ता है कि सरनेम तो हमारे ही रहेंगे।'
यह भी पढ़ें: Salman Khan के साथ रोमांस करके पछता रही 36 साल छोटी एक्ट्रेस? बोलीं- मेरा सबसे खराब दौर था