Lawrence Bishnoi से क्यों मिलना चाहती हैं Somy Ali? सामने आई Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड के दिल की बात
Somy Ali, Salman Khan: सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच चल रही दुश्मनी इन दिनों चर्चा में है। खबरों के बाजार में भी इस मसले की तमाम न्यूज मौजूद हैं। हर रोज इस मामले में कुछ ना कुछ नया सामने आ ही जाता है। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली, लॉरेंस बिश्नोई से बात करना चाहती हैं और इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया। हालांकि, बाद में सोमी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन सोमी, लॉरेंस बिश्नोई से बात क्यों करना चाहती हैं, इसकी वजह का खुलासा हो गया है।
क्यों लॉरेंस बिश्नोई से बात करना चाहती हैं सोमी अली?
दरअसल, हाल ही में सोमी ने टाइम्स नाउ से बात की। इस दौरान सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई और देवेंद्र बिश्नोई से बात करने के पीछे की वजह बताई। सोमी ने कहा कि मैंने देवेन्द्र बिश्नोई से संपर्क किया और कहा कि सलमान खान की ओर से मैं माफी मांगना चाहती हूं, मैं राजस्थान आना चाहती हूं और आपसे मिलना चाहती हूं। मैं आपके मंदिर में आना चाहती हूं और प्रार्थना करना चाहती हूं। मैं सलमान की ओर से, जिनसे मैं बमुश्किल संपर्क में हूं, माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि यह घटना तब हुई थी जब मैं साल 1998 में भारत में थी।
What prompted you to reach out to Lawrence Bishnoi? @madhavgk asks #SomyAli.
Watch #ExplosiveExclusive to find out what she revealed.#LawrenceBishnoi #SalmanKhan #SomyAli pic.twitter.com/RMBiOd9ROK
— TIMES NOW (@TimesNow) October 18, 2024
1998 का है मामला
सोमी अली जिस घटना का जिक्र कर रही हैं वह वो घटना है, जब सलमान खान पर साल 1998 में राजस्थान में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगाया गया था। काले हिरण को बिश्नोई समाज के बीच पवित्र माना जाता है और इस घटना ने बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा किया था।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ा मामला
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद सलमान खान से बदला लेने की कसम खाई थी। बॉलीवुड मेगास्टार ने मामले के खिलाफ अपील की है, जो अभी भी राजस्थान उच्च न्यायालय में लंबित है। 12 अक्टूबर को मुंबई में सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के बाद यह घटना फिर से सुर्खियों में आ गई है।
सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने यह भी चेतावनी जारी की कि जो कोई भी अभिनेता सलमान खान की मदद करेगा, वह उनके निशाने पर होगा। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- Salman Khan को किस तरह बचाने में जुटी है पुलिस? पैपराजी ने भी कवरेज के बदल दिए नियम