whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonali Bendre ने महेश बाबू के साथ काम करने पर दिया रिएक्शन, 'मुरारी' ने दोबारा रिलीज होने के बाद बनाया रिकॉर्ड

Sonali Bendre Recollects Shooting Murari With Mahesh Babu: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और सोनाली बेंद्रे की 2001 की हिट फिल्म 'मुरारी' को अब फिर से सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। इस मौके पर सोनाली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए फिल्म के यादगार पलों को फिर से याद किया।
06:09 AM Aug 11, 2024 IST | Himanshu Soni
sonali bendre ने महेश बाबू के साथ काम करने पर दिया रिएक्शन   मुरारी  ने दोबारा रिलीज होने के बाद बनाया रिकॉर्ड
Sonali Bendre Recollects Shooting Murari With Mahesh Babu

Sonali Bendre Recollects Shooting Murari With Mahesh Babu: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और सोनाली बेंद्रे की फिल्म 'मुरारी', जो साल 2001 में रिलीज हुई थी, अब एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद दर्शकों को एक बार फिर सिनेमाघरों में फिल्म देखने को मिल रही है। 9 अगस्त को रिलीज होने के बाद 'मुरारी' ने पहले ही दिन 5.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म के रि-रिलीज होने से फैंस काफी खुश हैं।

Advertisement

सोनाली ने फिल्म की शूटिंग को किया याद

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने महेश बाबू के साथ काम करने के अनुभव और फिल्म से जुड़ी खास यादों पर बात की। उन्होंने कहा, “ये देखना वाकई अद्भुत है कि 23 साल के बाद भी इस फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है। सभी का धन्यवाद! खासतौर पर फिल्म मेकर्स को धन्यवाद जिन्होंने इस फिल्म को हमारे लिए इतना खास बना दिया।

Advertisement

फिल्म के दोबारा रिलीज होने के मौके पर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी ट्वीट कर इसकी कामयाबी पर बात की। उन्होंने लिखा, “#Murari4K की दोबारा रिलीज ने पहले दिन 5.4 करोड़ रुपये की कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया है। सुपरस्टार ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघर में देखें।”

Advertisement

महेश बाबू का फिल्मी डेब्यू

महेश बाबू के जन्मदिन के मौके पर कई प्रशंकों ने सिनेमाघरों में जाकर फिल्म का आनंद लिया। आपको बता दें महेश बाबू ने 9 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन मनाया।उन्होंने साल 1999 में 'राजकुमारुडू' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 'मुरारी' ने 2001 में उन्हें बड़ी हिट फिल्म दी। फिल्म एक खुशमिजाज जमींदार की कहानी है, जो एक शाप से जूझ रहा है। फिल्म का संगीत जिसे मणि शर्मा ने तैयार किया था, उसे भी काफी पसंद किया गया।

महेश बाबू का अपकमिंग प्रोजेक्ट

महेश बाबू जल्द ही एसएस राजामौली की आगामी फिल्म में नजर आएंगे, जिससे उनके प्रशंसकों को काफी उम्मीदें हैं। उनके फैंस उनकी दोबारा रिलीज हुई फिल्म का काफी आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अरहान नहीं जानता कि मैं क्या करती हूं? Paris Olympics में दिखीं Malaika Arora ने खोला बेटे का राज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो