whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonu Sood को कहां से आया Fateh के एक्शन का आइडिया, क्या है कहानी?

Sonu Sood: अभिनेता सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' को लेकर फैंस खूब एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर ना सिर्फ फैंस बल्कि सोनू भी बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्होंने खुद ही इस फिल्म को बनाया है।
06:01 PM Jan 09, 2025 IST | Nancy Tomar
sonu sood को कहां से आया fateh के एक्शन का आइडिया  क्या है कहानी
Sonu Sood, Fateh

Sonu Sood: अभिनेता सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर एक्टर भी खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। सोनू सूद ने ना सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग की है बल्कि इसे खुद ही लिखा भी है और प्रोड्यूस भी किया है। इसलिए ये फिल्म एक्टर के लिए और भी खास है। हालांकि, इस फिल्म के एक्शन को शूट करना आसान बात नहीं थी और इसके लिए सोनू ने खूब मेहनत भी की है। इसके अलावा फिल्म के एक्शन का आइडिया भी एक्टर को कैसे आया? आइए जानते हैं...

Advertisement

कैसे आया फिल्म के एक्शन का आइडिया?

दरअसल, हाल ही में सोनू सूद को शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया। इस दौरान सोनू ने कई चीजों पर बात की और अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर फिल्म 'फतेह' के एक्शन सीन पर भी बात की। इस दौरान सोनू ने बताया कि फिल्म 'फतेह' के लिए मुझे कुछ अलग एक्शन सीक्वेंस शूट करना था, इसलिए मैं कुछ अलग सोच रहा था। मैंने इतनी सारी फिल्मों में एक्शन किया है, लेकिन जब आपको किसी एक्शन के बारे में बताने के लिए कहा जाए, तो किसी को याद नहीं होता।

बेटे ने बताया कैसा होना चाहिए सीन?

सोनू ने कहा कि मुझे भी अपना कोई यादगार एक्शन सीक्वेंस याद नहीं आता। इसलिए मैंने अपने बेटे (आज की जेनरेशन) से इसके बारे में जानने की कोशिश की। मैंने अपने बेटे और उसके दोस्तों को बिठाया और पूछा कि तुम लोग 'फतेह' क्यों देखना चाहोगे? तो बेटे ने कहा कि डैड उसमें एक ऐसा एक्शन सीक्वेंस हो, जो कभी किसी ने ना देखा हो, तो मैंने पूछा कि देखा ना हो, इसका क्या मतलब?

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

Advertisement

एक्शन लिखना शुरू किया

उसने कहा कि जिसमें कोई कट ही ना हो। आप 60-70 या 80 लोगों से लड़ रहे हो, लेकिन कोई कट ना हो। सोनू ने कहा कि मुझे ये विचार बहुत ही इम्प्रेसिव लगा और मैं अपने कमरे में बैठा और मैंने सोचा कि इसको क्या बनाएं, कैसा बनाएं? जो लोग कहें कि यार ये बड़ा थॉटफुल है। सोनू ने कहा कि इसके बाद मैंने वो एक्शन लिखना शुरू किया कि इसकी कहानी क्या है?

ये है कहानी?

अगर 'फतेह' लड़ रहा है, तो क्यों लड़ रहा है। अगर गन से लड़ रहा है और गन खत्म तो गई, तो प्लेट से लड़ रहा है, कप पड़ा है, तो कप से मारना शुरू कर दिया, पैन पड़ा है, तो पैन से मारना शुरू कर दिया यानी जो भी चीजें उसको आस-पास दिख रही हैं उसी को हथियार बना लिया।

यह भी पढ़ें- हर रोज करते थे फोन पर बात, फिर क्यों लैटर लिखती थीं Sonu Sood की मां? एक्टर ने बताई वजह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो