होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Splitsvilla कंटेस्टेंट हुए क्रोनिक किडनी डिजीज का शिकार, तो खुद से किया सवाल- 'क्या वापस नॉर्मल हो पाऊंगा?'

Vyomesh Koul: 'स्प्लिट्सविला' फेम व्योमेश कौल ने अपनी क्रोनिक किडनी डिजीज को लेकर फैंस को जानकारी दी है। एक्टर ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट जर्नी शेयर की है।
05:00 PM Nov 12, 2024 IST | Ishika Jain
Vyomesh Koul
Advertisement

Vyomesh Koul: 'स्प्लिट्सविला' (Splitsvilla) फेम व्योमेश कौल ने सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर ने अपनी हेल्थ को लेकर एक चौंका देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपको भी टेंशन हो सकती है। दर्शकों को याद होगा कि जब व्योमेश कौल 'स्प्लिट्सविला' का हिस्सा थे तो उन्हें ये शो बीच में ही क्विट करना पड़ा था। वो बेहद अच्छा परफॉर्म कर रहे थे और उनके 'स्प्लिट्सविला' जीतने के चांस भी थे। बावजूद इसके वो शो से बाहर हो गए वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें कुछ हेल्थ इशू थे।

Advertisement

व्योमेश कौल ने क्रोनिक किडनी डिजीज को लेकर किया खुलासा

अब व्योमेश कौल ने उसे लेकर कुछ बेहद जरूरी जानकारी शेयर की है। व्योमेश ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपना हेल्थ अपडेट दे रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नी दिखाते हुए वीडियो में कहा, 'जब स्प्लिट्सविला में था फुल स्वैग, फुल कॉन्फिडेंस, अपने सपने जी रहा था। प्यार-फेम सब कुछ चाहिए था, पर लाइफ का एक ट्विस्ट आया और मुझे पता चला कि मुझे एक क्रोनिक किडनी डिजीज है (IgA nephropathy)।' इसके बाद वीडियो में वो क्लिप दिखाया गया है जहां उनके साथी कंटेस्टेंट्स साथ में एक लेटर पढ़ रहे हैं जिसमें लिखा है, 'व्योमेश को कुछ हेल्थ इश्यूज हैं और अब वो ये गेम कंटिन्यू नहीं कर पाएंगे।'

हर हफ्ते होता था डायलिसिस

व्योमेश कौल ने वीडियो में आगे रिवील करते हुए कहा कि हर हफ्ते उनका डायलिसिस होता था। उन्होंने कभी इस बारे में सोचा नहीं था और उनकी लाइफ का पूरा गेम ही बदल गया था। जिम, मस्ती सब बंद हो गया था और वो खुद को बेहद वीक फील करेंगे ये भी उन्होंने कभी नहीं सोचा था। हर दिन वो खुद से बस एक ही सवाल करते थे कि 'क्या मैं वापस नॉर्मल हो पाऊंगा?' इसके बाद उन्हें एक नई जिंदगी मिली वो भी नई किडनी के रूप में।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vikrant Massey को भारी पड़ी एक गलती, Mirzapur में बबलू भैया की मौत के बाद मिला सबक

मां ने दी अपनी किडनी तो बची जान

व्योमेश कौल ने खुलासा किया कि उन्हें किडनी किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां ने दी थी। ये उनका सेकंड चांस था, लेकिन ये भी आसान नहीं था। इसने व्योमेश को एक चीज सिखाई ग्रेटिटयूड। आज वो हैं, लड़ रहे हैं और जी रहे हैं, लेकिन उनकी जर्नी सिर्फ जिंदा रहने की नहीं बल्कि स्ट्रॉन्ग बनने की है। व्योमेश कौल ने अपने चाहने वालों को एक खास मैसेज भी दिया है कि 'अगर कभी उन्हें लगे कि जिंदगी थोड़ी मुश्किल हो रही है तो याद रखो कि गिरना ठीक है, लेकिन उठना उतना ही जरूरी है।'

Open in App
Advertisement
Tags :
splitsvilla
Advertisement
Advertisement