whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Srishty Rode को अचानक क्या हुआ? अस्पताल से शेयर की तस्वीरें, अब कैसी तबीयत?

Srishty Rode Share Health Update: एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को चौंका दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया।
07:11 AM Dec 27, 2024 IST | Jyoti Singh
srishty rode को अचानक क्या हुआ  अस्पताल से शेयर की तस्वीरें  अब कैसी तबीयत
Srishty Rode Health Update. File Photo

Srishty Rode Share Health Update: टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े को भला कौन नहीं जानता? कई टीवी शोज और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं सृष्टि ने हाल ही में अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ पर एक चौंकाने वाला अपडेट शेयर करते हुए बताया कि वह ट्रैवलिंग पर थीं तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह इतनी गंभीर स्थिति में पहुंच गईं कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। हालांकि अब सृष्टि ठीक हो रही हैं। आइए जानते हैं कि अब उनकी तबीयत कैसी है?

Advertisement

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

सृष्टि रोड़े ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ तस्वीर में उनके चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है, जबकि कुछ अन्य मशीन उनकी बॉडी से चिपकी हुई देखी जा सकती है। उनकी हालत बेहद ही गंभीर लग रही है।

यह भी पढ़ें: नेशनल एथलीट रह चुकी हसीना कौन? जो बनेगी Anupamaa की ‘राही’, शो में एंट्री पक्की

Advertisement

ऑक्सीजन लेवल गिर गया

एक्ट्रेस ने बताया कि वह निमोनिया का शिकार हो गई थीं। इससे ठीक होने के बाद  उन्होंने लिखा, 'मेरा ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया...' सृष्टि ने आगे लिखा, 'मैं आपके साथ कुछ रियल शेयर करना चाहती थी। मैं यूरोप की शानदार जर्नी के कुछ पलों को शेयर कर रही हूं लेकिन कहानी का एक हिस्सा ऐसा है, जिसे मैंने शेयर नहीं किया। कुछ बहुत मश्किल।'

Advertisement

सृष्टि रोड़े ने आगे लिखा, 'एम्स्टर्डम में रहते हुए मुझे निमोनिया हो गया जिससे मैं गंभीर बीमार पड़ गई। मेरा ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया और मैं अस्पताल में थी, मैं बहुत स्ट्रगल कर रही थी, डर था कि क्या मैं घर पहुंच पाऊंगी। मेरी हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि घर पहुंचने से पहले मेरा वीजा एक्सपायर हो गया। हालांकि अब मैं मुंबई आ गई हूं लेकिन रिकवरी मोड पर हूं।'

एक्ट्रेस ने फैंस का किया धन्यवाद

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि फिलहाल वही ठीक हैं लेकिन कमजोर हैं। वह ठीक होने की कोशिश कर रही हैं। सृष्टि ने उन सभी का धन्यवाद किया जो उनके सोशल मीडिया से दूर रहने के बावजूद उन्हें संपर्क कर रहे थे। सृष्टि ने लिखा, 'मैं आप सभी की बेहद आभारी हूं, और जल्द ही मजबूत होकर वापस आऊंगी।' एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो