Subhash Ghai की अब कैसी है हालत? फिल्ममेकर ने खुद शेयर किया हेल्थ अपडेट
Subhash Ghai Health Update: बीती रात फिल्म इंडस्ट्री से परेशान करने वाली खबर सामने आई थी। दरअसल, अचानक से मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई की तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो हर कोई परेशान हो गया और सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करने लगे। इस बीच अब खुद सुभाष ने फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि अब फिल्ममेकर की तबीयत कैसी है?
अब कैसे हैं सुभाष घई?
अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए सुभाष घई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में फिल्ममेकर ने लिखा है कि ये जानकर मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बहुत सार दोस्त हैं, जिन्हें मेरी चिंता है और उन्होंने मेरे लिए अपना प्यार जाहिर किया। सुभाष ने कहा कि IFFI 2024, आईएफएफआई गोवा में मैं बहुत बिजी रहा और अब सब ठीक है। उन्होंने आगे लिखा कि जल्दी ही मिलेंगे, फिर से मुस्कुराओं, धन्यवाद।
I feel so blessed to know that I’ve so many friends expressing their love n affection for my health. after my hectic stint at IFFI goa. ALL IS WELL NOW n see u soon. SMILE AGAIN. thank you 🙏🤗
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) December 8, 2024
यूजर्स ने किए कमेंट्स
जैसे ही सुभाष का ये पोस्ट सामने आया, तो फैंस ने राहत की सांस ली। हर कोई अब चिंता मुक्त नजर आ रहा है। एक यूजर ने फिल्ममेकर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप जल्दी ठीक हो जाओ। दूसरे यूजर ने कहा कि हम आपके लिए दुआ करते हैं। तीसरे यूजर ने कहा कि आप अपना ध्यान रखिए। एक और यूजर ने लिखा कि परेशान मत होना, बस जल्दी से ठीक हो जाइए। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
लीलावती अस्पताल में कराए गए थे एडमिट
गौरतलब है कि बीती रात अचानक से खबर आई थी कि सुभाष घई की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली थी कि फिल्ममेकर को सांस लेने में परेशानी, चक्कर आना और कमजोरी महसूस हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि अब वो ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कैसे हुई एक ‘आम’ इंसान की इतनी ग्रैंड वेडिंग? Parineeti Chopra-Raghav Chadha की शादी पर उठे सवालों का मिला जवाब