whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sunil Pal ने सुनाई अपहरण की आपबीती, कॉमेडियन बोले- जहर का इंजेक्शन...

Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल ने हाल ही में अपनी किडनैपिंग पर बात की है। एक्टर ने बताया कि उनके साथ क्या हुआ था और कैसे उन्हें डराया गया था। आइए जानते हैं कि अपने अपहरण पर सुनील पाल ने क्या कहा?
10:28 PM Dec 30, 2024 IST | Nancy Tomar
sunil pal ने सुनाई अपहरण की आपबीती  कॉमेडियन बोले  जहर का इंजेक्शन
Sunil Pal

Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल बीते कुछ टाइम से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सुनील पाल किडनैप हो गए थे। इस मामले में कई तरह की बातें सामने आई हैं और ये चर्चा में भी बना हुआ है। इस बीच अब खुद सुनील पाल ने मामले पर बात की है और बताया है कि उनके साथ क्या हुआ था। आइए जानते हैं कि सुनील ने अपहरण पर क्या कहा है?

Advertisement

क्या बोले सुनील पाल?

दरअसल, हाल ही में सुनील पाल ने मामले पर बात करते हुए मीडिया से जानकारी शेयर की। सुनील पाल ने बताया कि किस तरह से उनका अपहरण किया गया था। इस मसले पर बात करते हुए सुनील का कहना है कि घर आकर वो इसकी शिकायत नहीं करने वाले थे क्योंकि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी थी। कॉमेडियन का कहना है कि किडनैपर्स ने कहा था कि वो उन्हें जान से मार देंगे।

Advertisement

क्या हुआ था?

इसके आगे सुनील ने कहा कि जब मेरा अपहरण हुआ, तो मुझे खूब डराया गया। इतना ही नहीं बल्कि जहर के इंजेक्शन देने से लेकर, किसी से कुछ कहने पर जमीन में गाड़ने की धमकी भी दी। कॉमेडियन ने बताया कि वो शिकायत करने वाले थे, लेकिन उन्हें डराया गया था। सुनील ने बताया कि जब उन्हें किडनैप किया गया था, तो उनका फोन और डाटा किडनैपर्स के पास था।

Advertisement

कैसे किया किडनैप?

इसके आगे उन्होंने बताया कि किडनैपर्स ने उन्हें किसी बर्थडे पार्टी का झूठ बोलकर बुलाया। उन्होंने बताया कि उनसे कहा गया था कि हरिद्वार के रेडिसन होटल में बर्थडे प्रोग्राम है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फीस की भी बात की और बात करके 35 हजार भेजे। सुनील के बताया कि वो बाय रोड वहां गए और कई जगह पर उनकी गाड़ी बदली गई। उन्होंने बताया कि जब वो गाड़ी में बैठे थे, तो उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई थी।

पुलिस जांच कर रही

सुनील ने कहा कि कुछ लोगों को ये फेक लगता है, लेकिन ये सच है और भगवान करें कि जिनको ये झूठ लगता है उनके साथ कभी ऐसा नहीं हो। उन्होंने बताया कि उनके इतने साल के करियर में कभी ऐसा नहीं हुआ। इसके आगे उन्होंने कहा कि जब मेरे घरवालों से पुलिस को इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने डर के मारे मुझे छोड़ दिया और फ्लाइट का टिकट भी दिया। मैं पुलिस और यूपी सरकार का धन्यवाद करता हूं। पुलिस अपना काम कर रही है और उनके 8 से 10 लाख रुपये फंसे हुए हैं, जो जल्दी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- 18 दिन, 18 थप्पड़…. Paatal Lok 2 को लेकर Prime Video ने दिया ये हिंट?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो