whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'20 लाख मांगे, 7.50 लाख में डील, फ्लाइट टिकट देकर भेजा घर'; कॉमेडियन Sunil Pal की आपबीती

Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैप करने वालों की पहचान हो गई है। वहीं सुनील पाल ने पुलिस को दी शिकायत में आपबीती भी सुनाई और बताया कि कैसे उन्होंने 25 घंटे दहशत में बिताए? आइए जानते हैं कि मामला क्या है?
01:30 PM Dec 10, 2024 IST | Khushbu Goyal
 20 लाख मांगे  7 50 लाख में डील  फ्लाइट टिकट देकर भेजा घर   कॉमेडियन sunil pal की आपबीती
ज्वेलरी शॉप के CCTV में नजर आए 2 किडनैपर।

Sunil Pal Kidnapping Case Inside Story: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप करके उनसे 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। किसी तरह डील साढ़े 7 लाख रुपेय में फाइनल हुई। उन्होंने किडनैपरों को पैसे ट्रांसफर कराए, जिससे उन्होंने गहने खरीदे। इसके बाद उन्होंने सुनील पाल को वापस घर जाने के लिए पैसे देकर छोड़ दिया। सुनील पाल अपने घर पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपियों की एक वीडियो हाथ लगी।

Advertisement

सुनील पाल ने दोनों आरोपियों को पहचान लिया और फिर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त की। पुलिस ने सुनील को दिल्ली से मेरठ ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर को दबोच लिया है। सुनील पाल ने बताया कि वे करीब 25 घंटे किडनैपरों की गिरफ्त में रहे और इन घंटों में उनकी सांस अटकी रही। भगवान ऐसे दिन किसी को न दिखाए, किस्मत थी कि आरोपियों ने उन्हें छोड़ दिया, नहीं तो उन्हें डर था कि किडनैपर पैसे लेने के बाद भी उनकी हत्या कर देंगे।

<

Advertisement

>

Advertisement

कॉमेडी शो के बहाने बुलाया था उत्तर प्रदेश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में उन्होंने केस दर्ज कराया है। सुनील पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें हरिद्वार में एक कॉमेडी शो का लालच देकर उत्तर प्रदेश बुलाया गया था। 2 दिसंबर की बात है, जब वे दिल्ली से मेरठ पहुंचे तो 5 युवकों ने उन्हें रिसीव किया। युवकों की हरकतें उन्हें संदिग्ध लग रही थीं। हरिद्वार जाने से पहले युवकों ने उन्हें मेरठ के एक होटल में ठहराया। सुनील पाल से युवकों ने कहा कि वे बेरोजगार हैं और उन्हें 20 लाख रुपये की जरूरत है और यह पैसे तुम दोगे। सुनील पाल ने इतने पैसे देने से मना किया तो युवकों ने उन्हें जबरन दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर दिया। उन्होंने सुनील पाल की आंखों पर पट्टी बांध दी और कहा कि चुपचाप सहयोग करो, नहीं तो जहर का इंजेक्शन लगा देंगे। करीब 25 घंटे तक उनकी आंखों पर पट्टी बंधी रही। उसने अपनी जान दांव पर लगी देख किसी तरह किडनैपरों से 7.5 लाख रुपये में डील तय की। किडनैपरों ने नौकरी मिले के बाद पैसे लौटाने का वादा किया।

यह भी पढ़ें:‘थप्पड़ मारे, कपड़े फाड़े, अश्लील हरकतें…’; कर्नल की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस को सुनाई आपबीती

करीब 25 घंटे किडनैपरों की गिरफ्त में रहे

सुनील पाल ने बताया कि किडनैपरों ने पैसों से गहने खरीदे। उन्होंने सुनील पाल को 20000 हजार रुपये दिए, ताकि वह मुंबई अपने घर जा सके। युवकों ने उन्हें मेरठ साउथ स्टेशन पर छोड़ा, जहां से वे गाजियाबाद गए। वहां से दिल्ली के कश्मीरी गेट पहुंचे और वहां से एयरपोर्ट गए। 4 दिसंबर को मुंबई की फ्लाइट लेकर अपने घर पहुंचे। 6 दिसंबर को सांताक्रूज थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज कराया, लेकिन किडनैपरों की गिरफ्त में 25 घंटे बिताए और जान मुट्ठी में बंद रही। क्योंकि डर था कि किडनैपर पैसे लेकर मार देंगे। वे सारी रात गाड़ी में घुमाते रहे। मोबाइल तक उन्होंने ले लिया था। इतना भयानक दिन आज तक जिंदगी में नहीं देखा और भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाए। मेरठ पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मीडिया में उछला तो मेरठ में 2 ज्वेलर्स आकाश गंगा और अक्षत सामने आए और मामले में अपनी संलिप्तता के डर से आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। दोनों की दुकानों से CCTV फुटेज पुलिस ने कब्जे में ली।

यह भी पढ़ें:7 लोगों को ‘मौत’ देने वाले कुर्ला बस हादसे का असली सच, शिवसेना MLA ने बताया कहां हुई चूक?

आरोपियों का लिंक बिजनौर से मिला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ के SSP विपिन टाडा ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों ने ज्वेलर्स की दुकान पर खरीदारी की थी और उन्होंने जो पैसा दिया था, वह ठगी के पैसे थे। पुलिस ने 10 टीमें बनाई हैं, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने आरोपियों का लिंक ढूंढ निकाला है। सूत्र बता रहे हैं कि यह बिजनौर के निवासी हैं। मेरठ पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है और केस की रिपोर्ट मांगी है। मुंबई पुलिस के साथ मिलकर केस का निपटारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Video: लोगों को कैसे चीरती हुई निकली बेकाबू बस? मुंबई कुर्ला हादसे के बड़े अपडेट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो