whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sunil Pal ने खुद रचा अपहरण का स्वांग? किडनैपर-कॉमेडियन की AUDIO लीक

Sunil Pal Kidnapping Case AUDIO Leak: कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उनका अपहरण हो गया है। अब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो लीक हुआ है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये सुनील और अपहरणकर्ताओं का है।
06:29 PM Dec 10, 2024 IST | Nancy Tomar
sunil pal ने खुद रचा अपहरण का स्वांग  किडनैपर कॉमेडियन की  audio लीक
Sunil Pal

Sunil Pal Kidnapping Case AUDIO Leak: कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उनका अपहरण हो गया है। हालांकि, इसके कुछ टाइम बाद ही सुनील पाल वापस भी आ गए। अब इस मामले में अपडेट आया है और कहा जा रहा है कि सुनील ने खुद ही अपने अपहरण का स्वांग का रचा। इसका एक ऑडियो भी अब सोशल मीडिया पर लीक हुआ है। इस ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि सुनील ने खुद ही ये पूरा ड्रामा किया था।

Advertisement

ऑडियो में क्या?

सोशल मीडिया पर जो ऑडियो लीक हुआ है उसमें सुनील पाल की आवाज आ रही है। इस ऑडियो में सुनाल पाल कह रहे हैं कि आपको किसी ने कुछ कहा क्या, सब गले पड़ गए हैं, तो कुछ ना कुछ तो कहना पड़ेगा। इसके बाद किसी और शख्स (किडनैपर) की आवाज आती है, जो कहता है कि सर आपने जैसा कहा हमने वैसा किया और आप फिर भी ऐसा कर रहे हैं, ये तो गलत है ना। इसके बाद ऑडियो में सुनील कहते हैं कि आप घबराओ मत, मैंने किसी का नाम नहीं लिया है।

क्या बोले सुनील?

इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे ऑडियो में किडनैपर कहता है कि आपने अपनी बीवी को नहीं बताया था? इसमें अपने पहले ही उनको शामिल नहीं किया था क्या? इस पर सुनील कहते हैं कि अरे मीडिया ने सब साइबर क्राइम से पकड़ लिया ना, तो कुछ ना कुछ तो बताना पड़ता ना भाई। इसके बाद किडनैपर कहता है कि देख लो सर आपको जैसा करना है। इसके आगे सुनील कहते हैं कि मैं भी बचने की कोशिश कर रहा हूं और मैंने कोई शिकायत भी नहीं करवाई है।

Advertisement

आप हमसे कब मिलोगे?- किडनैपर 

इसके आगे किडनैपर कहता है कि हम आपके पीछे हैं, आप जो भी करो। आप हमसे कब मिलोगे? तो इस पर सुनील कहते हैं कि अभी ऐसा कुछ नहीं है दिक्कत हो जाएगी बहुत। इसके बाद फोन कट जाता है। वहीं, अब ये ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, News24 सोशल मीडिया पर सामने आए इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही इसकी जिम्मेदारी लेता है।

Advertisement

मुंबई से बाहर शो के लिए गए थे सुनील

गौरतलब है कि हाल ही में सुनील पाल को लेकर खबर आई थी कि उनका अपहरण हो गया है। जानकारी मिली थी कि सुनील मुंबई से बाहर किसी शो के लिए गए थे। सुनील शो के लिए घर से गए तो जरूर, लेकिन वो वापस नहीं लौटे। जब सुनील से कोई बात नहीं हो पाई और वो अचानक से गायब हो गए, तो उनकी वाइफ ने पुलिस को जानकारी दी। हालांकि कुछ टाइम बाद ही सुनील वापस आ गए।

यह भी पढ़ें- साजिश, अपहरण और हत्या… कैसे गई Sapna Singh के बेटे की जान? तमाम सवालों में फंसी एक्ट्रेस के बेटे की मर्डर मिस्ट्री

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो