whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sunil Pal किडनैपिंग केस में बड़ा खुलासा, 5 लोगों का सुराग देने वालों को 25 हजार इनाम

Sunil Pal Kidnapping Case: स्टैंड-अप कॉमेडियन सुनील पाल के कथित तौर पर अपहरण मामले में मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पांचों आरोपियों को वांछित घोषित किया गया है। साथ ही 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
09:36 AM Dec 18, 2024 IST | Jyoti Singh
sunil pal किडनैपिंग केस में बड़ा खुलासा  5 लोगों का सुराग देने वालों को 25 हजार इनाम
Sunil Pal. File Photo

Sunil Pal Kidnapping Case: स्टैंड-अप कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कुछ दिनों से अपने किडनैपिंग केस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने सुनील पाल के किडनैपिंग मामले में फरार पांच आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस बात की जानकारी खुद अधिकारी की तरफ से दी गई है। वरिष्ठ अधीक्षक विपिन ताडा ने PTI-भाषा को बताया है कि इस मामले में फरार पांचों आरोपियों को वांछित घोषित किया गया है। इसी के साथ जो इनका सुराग देगा उसे इनाम दिया जाएगा।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया है कि कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग मामले में फरार पांच आरोपी आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र, लवी पाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु, शुभम, अंकित उर्फ पहाड़ी और शिवा शामिल हैं। पांचों को वांछित घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस उन्हें पकड़ने और गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले में मेरठ पुलिस मुठभेड़ के बाद अर्जुन कर्णवाल को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Prabhas के साथ हादसा, शूटिंग करते वक्त लगी चोट, फैंस से क्यों मांगी माफी?

Advertisement

कार्यक्रम के बहाने कर लिया किडनैप

जाहिर है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन सुनील पाल पिछले 2 दिसंबर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। बताया जाता है कि उन्हें यहां बहाने से बुलाया गया था। इसके बाद कथित तौर पर सुनील को किडनैप कर लिया गया। यह भी बताया गया कि कथित तौर पर कॉमेडियन को करीब 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और उनसे 8 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

कॉमेडियन की पत्नी ने दर्ज कराई थी FIR

इस मामले में सुनील पाल की पत्नी सरिता ने मुंबई में एक जीरो FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले को मेरठ के लालकुर्ती पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं स्थानीय पुलिस ने दावों पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर इस मामले में तुरंत कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य सरकार और प्रदेश पुलिस की सराहना भी की।

पहले भी इस एक्टर के साथ हुआ था सेम केस

गौरतलब है कि सुनील पाल की तरह ही बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान के साथ भी ऐसा मामला देखने को मिला था। मुश्ताक ने फिल्म वेलकम में बल्लू का किरदार निभाया था। बताया जाता है कि उन्हें भी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से किडनैप कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें कथित तौर पर बंधक बना लिया गया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो