सिर धड़ से अलग कर बनाया सूप, लाश के टुकड़े फ्रिज में रखे, सुपरमॉडल की हत्या की डरावनी कहानी
Super Model Murder Mystery: साल 2023 की बात है जब एक सुपरमॉडल की मौत की खबर सामने आई। ये मॉडल हॉन्ग कॉन्ग से 17 मील दूर ताई पो के विलेज हाउस में रहती थी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि मॉडस की लाश नहीं बल्कि उसके कई टुकड़े मिले। जब पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही घर के अंदर पहुंची तो जमीन पर शरीर के कई टुकड़े और फर्श खून से लथपथ मिला। आखिर इस मॉडल को किसने इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। कौन थी ये सुपरमॉडल चलिए आपको खौफनाक जुर्म की कहानी बताते हैं।
सुपरमॉडल एबी चोई के शरीर के कई टुकड़े
सुपरमॉडस एबी चोई महज 28 साल की थी जब किसी ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। एबी चोई के सामने अभी पूरा करियर पड़ा था लेकिन इससे पहले कि एबी कुछ कर पातीं उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस की जब मौत की जानकारी मिली तो वो फोरन उस घर में पहुंचे और वहां का नजारा देख उनकी आंखें भी फटी की फटी रह गईं। शरीर के टुकड़ों को बड़े-बड़े स्टेनलेस स्टील के बर्तनों में पकाया गया था और इसे खाया जा रहा था। इसके बाद इस सूप से भरा बर्तन पुलिस को मिला जिसमें एबी चोई का सिर रखा हुआ था।
फ्रिज में शरीर के बाकी टुकड़े रखे गए थे जिसमें पैर और पसलियां शामिल थीं। लाश का खून जम गया था लेकिन मांस ताजा ही था। जबकि धड़ और हाथ तो मिले ही नहीं थे। हैरानी की बात ये है कि एबी की लाश के सभी टुकड़े ना मिलने के कारण करीब 4 महीने तक उनका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। इस वीभत्स हाई प्रोफाइल मर्डर ने दुनियाभर को खौफ में डाल दिया था। पुलिस के सामने अब भी चुनौती वही थी कि आखिर क्यों सुपरमॉडल को जान से मार दिया गया।
View this post on Instagram
1994 में आम परिवार में हुआ एबी का जन्म
हॉन्ग कॉन्ग में साल साल 1994 में एबी का जन्म हुआ था। उनका असली नाम था चोई टिन फंग। मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने अपना नाम एबी चोई रख लिया। एबी को जैसे-जैसे फेम मिलने लगा उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स भी बढ़ते रहे। एबी की खूबसूरती इस कदर लोगों को इंप्रेस कर रही थी कि पैरिस फैशन वीक से लेकर मशहूर इंटरनेशनल मैगजीन एले, हार्पर बाजार और वॉग के कवर पेज पर भी एबी को जगह मिलने लगी। महज 18 की उम्र में एबी 100 हॉन्ग कॉन्ग मिलियन डॉलर यानी 107 करोड़ रुपए की मालकिन बन गईं। इसके बाद एबी ने 18 साल की उम्र में ही साल 2012 में एलेक्स क्वॉन्ग से शादी कर ली। एक साल बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और उसके 2 साल बाद वो फिर से एक बेटी की मां बनीं। शादी के बाद एबी ही अपने ससुरालवालों का खर्चा उठाती थीं। उन्होंने अपने पति एलेक्स के भाई एंटोनी को ही अपना ड्राइवर रखा हुआ था।
मशहूर बिजनेसमैन से हुई दूसरी शादी
एलेक्स से शादी के 3 साल बाद एबी को मशहूर बिजनेसमैन क्रिस टैम फोंग से प्यार हो गया और उन्होंने पहले पति को तलाक देकर क्रिस टैम फोंग चुन से शादी कर ली। तलाक के बाद एबी को ही उनके दोनों बच्चों की कस्टडी मिली। हालांकि उनके रिश्ते पहले पति के साथ अब भी अच्छे थे। वो अक्सर अपने पहले पति और उनके परिवार से मिला करती थीं। उन्होंने अब भी अपने ड्राइवर के तौर पर अपने पूर्व देवर को ही रखा हुआ था।
ससुर ने रची एबी की हत्या की साजिश
एक दिन एबी चोई अपनी बेटी को स्कूल से लेने के लिए घर से निकली लेकिन वहां पहुंची नहीं। पुलिस को जानकारी मिली तो जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें एबी का ड्राइवर और पूर्व देवर एक प्लास्टिक बैग में कुछ भारी सामान ले जा रहा था। पुलिस ने तुरंत एंटोनी को पकड़ा जिसके बाद एबी का पूर्व पति एलेक्स भी हॉन्ग कॉन्ग पुलिस से बचकर देश छोड़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन वो पकड़ा गया। इसके बाद जो खुलासा हुआ उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। एबी को मौत के घाट उतारने का प्लान उनके पूर्व ससुर क्वॉन्ग काओ का था, जिन्होंने अपने बेटों तो ये काम करने के लिए कहा। मर्डर के बाद वो एबी की डेडबॉडी उस ट्रिपल स्टोरी घर में ले गया, जहां उनके शरीर को काटा गया और कुछ टुकड़ों को पकाया भी गया। इस हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें एबी का पूर्व पति, उसके माता-पिता और भाई एंटोनी शामिल था।
यह भी पढ़ें: Orry की सरेआम हुई भयंकर बेइज्जती, मांगने पर भी नहीं मिली बर्थडे बैश में एंट्री