मशहूर फिल्ममेकर का लिवर हुआ फेल, Suresh Sangaiah के निधन से इंडस्ट्री में मातम
Suresh Sangaiah, Rita Anchan Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर फिल्ममेकर सुरेश संगैया और एक्ट्रेस रीता अंचन का निधन हो गया है। दो फिल्मी सितारों के एक साथ जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई दोनों की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर दोनों के लिए पोस्ट कर रहे हैं और दोनों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सुरेश संगैया ने दुनिया को कहा अलविदा
साउथ की पॉपुलर फिल्म 'ओरु किदायिन करुणई मनु' के निर्देशन के लिए जाने जाने वाले तमिल फिल्ममेकर सुरेश संगैया का शुक्रवार रात 11 बजे चेन्नई में निधन हो गया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिनेमैटोग्राफर सरन जिन्होंने साल 2017 में तमिल ड्रामा में सुरेश के साथ काम किया था उन्होंने उनके निधन की पुष्टि की है। सुरेश संगैया के यूं चले जाने से हर कोई दुखी है। उनके फैंस और चाहने वाले भी उनके निधन पर दुख जता रहे हैं।
Shocked and saddened to hear about @sureshsangaiah's passing. I've always held #OruKidayinKarunaiManu as a precious film and now with a deeper significance. pic.twitter.com/EB7F7iK0n2
— Halitha (@halithashameem) November 15, 2024
रीता अंचन का निधन
इसके साथ ही अगर उनकी मौत की वजह की बात करें तो मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म निर्माता पीलिया से जूझ रहे थे और उनका लिवर फेल हो गया, जिसके कारण चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में उनका निधन हो गया। सुरेश संगैया में उनकी वाइफ और और दो बच्चे हैं। बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। इसके अलावा अगर अभिनेत्री रीता अंचन की बात करें तो फिल्म 'पारसंगदा गेंडेथिम्मा' में अपने अहम रोल के लिए जानी जाने वाली रीता अंचन का 13 नवंबर, 2024 को निधन हो गया।
#RitaAnchan #ParasangadaGendethimma #prfluence @mojo360Kannada @MaadhyamaAneka #shorts #shortsvideo #ViralVideos #TrendingNow #Reels #reelsvideo #Sandalwood #KannadaFilmIndustry #KFI pic.twitter.com/Nak8k80EPm
— Kannada mojo360 (@mojo360Kannada) November 15, 2024
कैसे गई एक्ट्रेस की जान?
रीता के निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है और हर कोई इस पर शोक जाहिर कर रहा है। फिल्ममेकर रघुराम डीपी ने अनुभवी अभिनेत्री की एक पुरानी तस्वीर साझा करके श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही अगर एक्ट्रेस की मौत के कारण की बात करें तो रिपोर्टों से पता चला है कि 68 साल की एक्ट्रेस कई सालों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी और दवा ले रही थी। दो दिग्गजों के एक साथ निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- ‘हम गलतियों से ही…’, Vikrant Massey को किस बात का पछतावा?