सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर 2 घंटे 19 मिनट की ये फिल्म? कहानी देख हिल जाएगा दिल-दिमाग
Suspense Thriller Movie: कुछ सीरीज और फिल्में ऐसी होती हैं, जिनको एक बार देख लो फिर उनका खुमार जल्दी नहीं उतरता है। लोग भी इस तरह की फिल्म या सीरीज को देखना पसंद करते हैं। किसी भी फिल्म या सीरीज का बड़ा या छोटा होना जरूरी नहीं होता बल्कि उसकी कहानी कैसी है ये ज्यादा जरूरी होता है। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो 'पुष्पा 2' और 'केजीएफ' को भी पीछे छोड़ रही है। आइए जानते हैं कि कौन-सी है ये फिल्म?
साउथ इंडियन फिल्म 'चित्ता'
दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो एक साउथ इंडियन फिल्म है, जिसका नाम 'चित्ता' (Chithha) है। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था और ये दर्शकों को बेहद पसंद भी आई थी। बता दें कि ये एक तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी दर्शकों को बांधे रखती है। इस फिल्म में थ्रिलर-सस्पेंस कूट-कूटकर भरा और यही वजह है कि ये लोगों को इतनी पसंद भी आई।
2023 में आई थी फिल्म
इस फिल्म को जब आप देखेंगे, तो आपको इसके आखिर तक ये अंदाजा नहीं हो पाएगा कि फिल्म में वो हैवान कौन है, जो छोटी बच्चियों को अपना शिकार बना रहा है। जी हां, इस फिल्म की कहानी छोटी बच्चियों से जुड़ी हैवानियत के ऊपर है। बता दें कि ये फिल्म साल 2023 में आई थी, जो साउथ की शानदार फिल्मों में से एक है।
139 मिनट सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर
फिल्म 'चित्ता' को एस. यू. अरुण कुमार ने डायरेक्ट किया था और साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म में लीड रोल की बात करें तो इसमें अदिति रॉय हैदरी के पति सिद्धार्थ ने ही लीड रोल भी अदा किया था। ये फिल्म करीब 139 मिनट की है और इसे लोग तमिल के अलावा हिंदी में भी देख सकते हैं। फिल्म बीते साल 2023 में 29 सितंबर को रिलीज हुई थी।
फिल्म की कहानी
वहीं, अगर इसकी कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी बहुत ही कमाल की है। फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि ये रियल स्टोरी है। इस फिल्म की हर एक चीज पर बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। फिल्म की कहानी छोटी बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं पर आधारित है। इसमें दिखाया जाता है कि 5 से 6 साल की बच्ची सुंदरी के पिता नहीं है और वो अपने चाचा (सिद्धार्थ) और मां के साथ रहती है।
कौन है अपराधी?
फिल्म में दिखाया गया है कि ये एक बहुत ही सिंपल-सी फैमिली है। फिर एक दिन ऐसा आता है कि फिल्म में सुंदरी की फ्रेंड के साथ हैवानियत होती है और इसकी सीधा इल्जाम सुंदरी के चाचा पर लगता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, तो पता लगता है कि सुंदरी भी किडनैप हो गई है। अब पुलिस के सामने ये चैलेंज होता है कि अगर सुंदरी के चाचा ने ये सब नहीं किया तो किसने किया और पुलिस और सिद्धार्थ मिलकर रेपिस्ट को पकड़ते हैं। फिल्म की कहानी इतनी बेहतर है कि 'पुष्पा 2' और 'केजीएफ' जैसी फिल्मों को भी ये पीछे छोड़ रही है।
यह भी पढ़ें- Salman Khan को बड़ा सरप्राइज देंगे बिग बॉस, ‘वीकेंड का वार’ होगा और भी खास