whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shark Tank India S4 से पहले Swiggy ने चला दांव, Zomato के मालिक को लगा तगड़ा झटका!

Swiggy Vs Zomato CEO in Shark Tank India S4: फूड डिलीवरी ऐप Swiggy ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के शुरू होने से पहले बड़ा दांव चल दिया है।
05:50 AM Oct 06, 2024 IST | Himanshu Soni
shark tank india s4 से पहले swiggy ने चला दांव  zomato के मालिक को लगा तगड़ा झटका
Swiggy Vs Zomato CEO in Shark Tank India S4

Swiggy Vs Zomato CEO in Shark Tank India S4: फूड डिलीवरी ऐप Swiggy इस महीने अपने आईपीओ की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल इस बार Swiggy के शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन को स्पॉन्सर करने की खबर जोरों पर है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी ने करीब 25 करोड़ रुपये की डील को पूरा करने की दिशा में अपना कदम बढ़ा दिया है। मनीकंट्रोल के मुताबिक इस डील के तहत Swiggy ने एक अहम शर्त रखी है कि जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल शो में निवेशक के रूप में शामिल नहीं होंगे। इस कदम के पीछे की रणनीति दोनों कंपनियों के बीच के कम्पीटिशन को बताया गया है।

Advertisement

शो शुरू होने से पहले Swiggy Vs Zomato

Swiggy और Zomato के बीच फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी में मुकाबला पहले से कई गुना बढ़ गया है। कुछ साल पहले तक दोनों कंपनियां समान स्तर पर थीं, लेकिन हाल के कुछ सालों में जोमैटो ने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इससे Swiggy के मार्केटिंग खर्चों में भी इजाफा देखने को मिला है, क्योंकि कंपनी अपने आईपीओ की तैयारी कर रही है। Swiggy ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि वो करीब 3,750 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है, जिसमें से 950 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग के लिए खर्च किए जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepinder Goyal (@deepigoyal)

Advertisement

'शार्क टैंक इंडिया' का चौथा सीजन

सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो 'शार्क टैंक इंडिया' के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। इस सीजन में शार्क पैनल में पीपल ग्रुप के अनुपम मित्तल, बोट लाइफस्टाइल के अमन गुप्ता, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की नमिता थापर, लेंसकार्ट के पीयूष बंसल और ओयो के रितेश अग्रवाल शामिल हैं।

Advertisement

दीपिंदर गोयल, जो पिछले सीजन में शार्क के तौर पर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए थे, उन्होंने अपने तीखे सवालों और फाउंडर्स के साथ बातचीत के लिए काफी तारीफ लूटी थी। उनके कमेंट्स और शो से जुड़ी क्लिप्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें और ज्यादा फेमस कर दिया था।

Swiggy का मार्केटिंग बाजार

Swiggy का शार्क टैंक में प्रवेश और उसके ऊपर जौमैटो को लेकर रखी गई शर्त न सिर्फ उनके मार्केटिंग की कोशिशों को दिखाती है, बल्कि ये भी पता चलता है कि दोनों कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल कितना बढ़ रहा है। जैसे-जैसे Swiggy अपने आईपीओ की ओर बढ़ रहा है, इस डील के साथ ही वो अपने ब्रांड को भी एक नई पहचान देने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs के सीजन 2 में होंगे Munawar Faruqui? आखिरी एपिसोड में मिला सबसे बड़ा हिंट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो