whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Baby John में लुंगी पहनना कितना मुश्किल? कपिल के पूछने पर Varun Dhawan ने दिया मजेदार जवाब

The Great Indian Kapil Show Season 2 Finale: कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 में फिल्म बेबी जॉन की स्टारकास्ट पहुंची। इस दौरान कपिल ने वरुण शर्मा से फिल्म में उनके लुंगी पहनने पर सवाल पूछा जिसका एक्टर ने मजेदार जवाब दिया।
06:30 AM Dec 15, 2024 IST | Jyoti Singh
baby john में लुंगी पहनना कितना मुश्किल  कपिल के पूछने पर varun dhawan ने दिया मजेदार जवाब
The Great Indian Kapil Show Season 2 Finale. File Photo

The Great Indian Kapil Show Season 2 Finale: कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा। इस सीजन के आखिरी एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) को प्रमोट करने पहुंचे। इस दौरान कपिल शर्मा ने एक्टर से उनकी फिल्म को लेकर कई जबरदस्त सवाल पूछे। इन सवालों के बीच कपिल ने वरुण से पूछा कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ में लुंगी पहनना उनके लिए कितना मुश्किल था? इस पर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया जिसे सुनकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Advertisement

क्या बोले वरुण धवन

बता दें कि कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फिनाले एपिसोड में फिल्म ‘बेबी जॉन’ की पूरी स्टारकास्ट आई। वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) और प्रोड्यूसर एटली कुमार (Atlee Kumar) शो में आए जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम ने खूब मजाक और मस्ती की। फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में दो हफ्ते बाद एलिमिनेशन! जानें कौन हुआ बाहर?

Advertisement

बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने वरुण धवन से पूछा कि उन्होंने ‘बेबी जॉन’ में पहली बार लुंगी पहनकर एक्शन किया है, यह कितना मुश्किल था और उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं हुई? इस पर वरुण धवन ने कहा, 'दिक्कत हुई ना, अंदर का सब कुछ संभालना पड़ता है।' उन्होंने आगे कहा, 'आमतौर पर जो लोग लुंगी पहनते हैं, उन्हें वो सपोर्ट नहीं मिलता है, जो जींस पहनने में मिलता है।'

Advertisement

कपिल ने ली वरुण की चुटकी

वरुण धवन के जवाब पर कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए पूछा, 'इसमें सपोर्ट क्या चाहिए होता है?' इस पर कपिल ने जवाब दिया, 'सर चाहिए, अगर... अब मैं क्या ही बोलूं...' यह सुनते ही सभी लोग हंसने लगे जबकि वरुण धवन शरमा गए।

एटली के आगे बंद हुई कपिल की बोलती

एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रोड्यूसर एटली कुमार के साथ भी खूब मजाक किया। कपिल ने एटली से हिंदी फिल्मों के डायलॉग भी बुलवाए।

वहीं जब एटली ने कपिल से कहा कि वह तमिल में डायलॉग बोलें तो कॉमेडियन की बोलती बंद हो गई। इसके अलावा कृष्णा अभिषेक भी जैकी दादा बनकर पूरी स्टारकास्ट को हंसाते हुए दिखे। कुल मिलाकर कहा जाए तो कपिल शर्मा के शो का फिनाले एपिसोड काफी मजेदार रहा। यह शो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो