गोधरा कांड 'साजिश' या 'हादसा'? न्यूज 24 पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्टर विक्रांत मैसी ने बताया सच!
The Sabarmati Report: क्या 2002 गोधरा कांड के बाद हुए दंगों का सच छिपाने की कोशिश की गई थी? क्या इस घटना से बीजेपी पार्टी को राजनीतिक फायदा हुआ? इन सवालों के जवाब तलाशती बॉलीवुड फिल्म 'The Sabarmati Report' 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में प्रसारित होगी। इससे पहले इस फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने न्यूज 24 से मूवी के बारे में खुलकर बात की। बता दें तीनों इस मूवी में जर्नलिस्ट का रोल निभा रहे हैं।
विक्रांत मैसी ने मूवी के बारे में बताते हुए कहा कि गोधरा कांड के बारे में मीडिया में इतने ज्यादा वर्जन हैं कि किसी को पता नहीं की क्या हुआ? इसे लेकर सब लोगों की अलग-अलग थ्योरी है, हमने अपनी फिल्म में दंगों के कारणों के बारे में बताया है, जिससे आगे ऐसा कांड फिर न दोहराया जा सके। उन्होंने आगे पूछने पर कहा कि गोधरा कांड में मीडिया का रोल सही नहीं था। सभी सरकारों ने इसका सच छिपाया है। हमारे देश में किसी धर्म के लोग खतरे में नहीं है।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा इंटरव्यू
सवाल-जवाब में पढ़िए इंटरव्यू के प्रमुख अंश
सवाल- गोधरा कांड बेहद संवेदनशील विषय है, क्या आपको फिल्म करते हुए डर नहीं लगा?
विक्रांत मैसी- हां मुझे डर लगा, क्योंकि इस विषय पर बात करने पर आप पर लेफ्ट या राइट धड़े का होने का आरोप लगने लगता है। मैंने स्क्रिप्ट और रिसर्च देखने के बाद करीब 2 हफ्ते इस फिल्म को साइन करने में लगाए, जब मुझे लगा कि इसमें सही तथ्य दिखाए जाएंगे।
राशि खन्ना- टीजर रीलीज होने के बाद ही लोगों ने अपना जजमेंट देना शुरू कर दिया है। इसलिए मेरा डर तो और बढ़ गया है।
रिद्धि डोगरा- ये कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है, हम किसी एक इंसान के पीछे नहीं भाग रहे हैं, फिल्म में केवल सच्ची घटनाओं पर आधारित चीजें हैं। मेरा किरदार मीडिया के सिस्टम को दर्शाता है।
सवाल- आप फिल्म में किस किरदार को निभा रहे हैं?
विक्रांत मैसी- फिल्म में मैं अपने किरदार में एक आम आदमी की उम्मीद, एक नौकरीपेशा व्यक्ति की जिम्मेदारी का एक किरदार कर रहा हूं। गोधरा अग्निकांड हमारी फिल्म का बैकड्रॉप है, पूरी फिल्म उस पर ही आधारित है।
सवाल- क्या महाराष्ट्र और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच ये फिल्म जानबूझकर रीलीज की गई है?
विक्रांत मैसी- नहीं, ऐसा नहीं है। बल्कि ये मूवी तो बीते 3 मई को आने वाली थी, लेकिन चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार उस समय लोकसभा चुनाव के चलते मूवी को रीलीज नहीं किया जा सका।
सवाल- क्या आपको धमकी मिल रही है?
विक्रांत मैसी- हां, सोशल मीडिया और मोबाइल फोन पर मुझे धमकी भरे संदेश आ रहे हैं। मुझे नहीं पता कौन लोग मुझे मारना चाहते हैं, मैं केवल इतना जानता हूं कि मैं एक कलाकार हूं, केवल कहानी कहने आया हैं।
सवाल- गोधरा कांड का सच क्या है?
विक्रांत मैसी- मैं फिल्म की पूरी कहानी अभी रिवील नहीं कर सकता। बस इतना कह सकता हूं कि ये एक साजिश थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है। लेकिन इतना बता सकता हूं कि इस मामले में जितने जांच आयोग (यूसी बनर्जी कमेटी, नानावटी कमेटी) बैठाए गए, जो जांच हुई उसके इर्द-गिर्द ये पूरी कहानी है। जनता के सभी सवालों का जवाब थिएटर में मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 600 रुपये दिन के कमाता था ये एक्टर, फिर Bhabhi Ji Ghar Par Hai ने ऐसे बदली किस्मत