whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Bigg Boss के इतिहास के 5 कंटेस्टेंट्स, जो किस्मत के भरोसे पहुंचे फिनाले में, लोगों ने दिया था 'फालतू' का टैग

Top 5 Undeserving Contestants In Bigg Boss History: बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कृतिका मलिक, साई केतन राव और नैजी पहुंच गए हैं, जिन्हें अनडिजर्विंग बताया जा रहा है। आइए ऐसे ही कुछ टॉप 5 अनडिजर्विंग कंटेस्टेंट्स के बारे में जानते हैं।
12:36 PM Jul 31, 2024 IST | Jyoti Singh
bigg boss के इतिहास के 5 कंटेस्टेंट्स  जो किस्मत के भरोसे पहुंचे फिनाले में  लोगों ने दिया था  फालतू  का टैग
Top 5 Undeserving Contestants In Bigg Boss History.

Top 5 Undeserving Contestants In Bigg Boss History: 'बिग बॉस ओटीटी 3' अब अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच चुका है। शो में हुए डबल इविक्शन के चलते विनर बनने के दावेदार लवकेश कटारिया घर से बेघर हो गए हैं। उनके साथ ही अरमान मलिक भी फिनाले से पहले एलिमिनेट हो गए हैं। फिनाले की रेस में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें सना मकबूल, रणवीर शौरी, नैजी, कृतिका मलिक और साई केतन राव शामिल हैं। सोशल मीडिया पर लवकेश के एलिमिनेशन को गलत बताया जा रहा है। लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और शो बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। जाहिर है कि लवकेश कटारिया और अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के दावेदार में से थे। मेकर्स ने उन्हें तो बाहर का रास्ता दिखा दिया, जबकि कृतिका मलिक, साई केतन राव और नैजी ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिनका शो के अंदर खास योगदान नहीं रहा। बस अपनी किस्मत और मेकर्स की मेहरबानी के चलते ये फिनाले में आकर खड़े हो गए हैं।

आलम ये है कि इन कृतिका मलिक, नैजी और साई केतन राव से ज्यादा डिजर्विंग लोग लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को बता रहे हैं। बता दें कि सिर्फ यही तीन नहीं इसके अलावा भी बिग बॉस के इतिहास में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स रहे हैं, जिनकी जर्नी पूरे शो के दौरान बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले इफेक्ट फुल नहीं रही। अपनी किस्मत के चलते उन लोगों ने शो के फिनाले में एंट्री ली। आलम ये रहा कि लोगों ने भी इन्हें फालतू का टैग दिया। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन हैं?

अरुण माशेट्टी

'बिग बॉस 17' में नजर आए गेमिंग यूट्यूबर अरुण माशेट्टी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक थे। शो की शुरुआत में तहलका भाई के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती देखी गई। हालांकि धीरे-धीरे वो शो के अंदर कहीं दब से गए। इसके बावजूद अरुण टॉप 5 तक पहुंचे थे। लोगों ने उन्हें शो पर बोझ तक बता दिया था। वहीं उनसे ज्यादा डिजर्विंग विक्की जैन को बताया गया था।

यह भी पढ़ें: Bollywood फैंस को Bad News दे सकती हैं Taapsee Pannu, Olympic में पति को कर रहीं सपोर्ट

अर्चना गौतम

'बिग बॉस 16' की बात की जाए तो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम पहुंची थीं। इस शो में अर्चना गौतम को सबसे कमजोर माना गया था। हालांकि शो के दौरान वो काफी बार कॉमेडी करती दिखाई दीं लेकिन अन्य कंटेस्टेंट्स के मुकाबले टॉप 5 तक पहुंचना उनका लोगों के लिए हैरानी जैसा था। लोगों ने उनसे ज्यादा डिजर्विंग अंकित गुप्ता को बताया था।

आकाश डडलानी

'बिग बॉस 11' की अगर बात की जाए तो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, हिना खान, पुनीत शर्मा और आकाश डडलानी पहुंचे थे। अन्य 4 को छोड़ दिया जाए तो उस वक्त आकाश का टॉप 5 में पहुंचना उनकी किस्मत बताया गया था। हितेन तेजवानी और सपना चौधरी जैसे उनसे ज्यादा डिजर्विंग लोग घर से बेघर हो गए थे।

बेबिका ध्रुवे

'बिग बॉस ओटीटी 2' के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे थीं। उस वक्त बेबिका को लेकर चर्चा थी कि उन्हें टॉप 5 में नहीं होना चाहिए था। उनसे ज्यादा दूसरे लोग डिजर्विंग बताए गए थे।

निक्की तंबोली

एक्ट्रेस निक्की तंबोली इस वक्त 'बिग बॉस मराठी 5' में नजर आ रही हैं। इससे पहले 'एक्ट्रेस बिग बॉस 14' का हिस्सा रह चुकी हैं। शो में निक्की टॉप 5 तक पहुंची थीं। हालांकि इस दौरान उन्हें फालतू का टैग मिला था और उनसे ज्यादा डिजर्विंग अन्य बाकी कंटेस्टेंट्स को बताया गया था। इनमें एजाज खान और जैस्मिन भसीन जैसे लोग शामिल थे।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो