whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Animal की 'भाभी 2' ने टॉप स्टार्स को छोड़ा पीछे, इस मामले में बन गईं नंबर वन

IMDb Most Popular Stars 2024: साल 2024 में सबसे पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट IMDb की तरफ से जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में भाभी 2 ने टॉप पर जगह बनाकर कई बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।
02:04 PM Dec 05, 2024 IST | Jyoti Singh
animal की  भाभी 2  ने टॉप स्टार्स को छोड़ा पीछे  इस मामले में बन गईं नंबर वन

IMDb Most Popular Stars 2024: IMDb की तरफ से साल 2024 के सबसे पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर्स काे लेकर बड़ा हेरफेर देखने को मिला है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और ईशान खट्टर को पछाड़ते हुए जिस स्टार ने नंबर वन पर कब्जा जमाया है, उसका नाम आपको भी हैरान कर देगा। यह कोई और नहीं बल्कि 'एनिमल' की भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी हैं। तृप्ति ने कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर जगह बनाई है। इस सफलता को हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने इसका पूरा श्रेय अपने फैंस को दिया है।

Advertisement

IMDb ने शेयर की टॉप 10 लिस्ट

बता दें कि गुरुवार को IMDb की ओर से 2024 के टॉप 10 पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट को भर में IMDb पर आने वाले 250 मिलियन से ज्यादा मंथली विजिटर्स के रियल पेज व्यू के आधार पर निर्धारित की गई है। इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी ने नंबर वन की पोजीशन हासिल की है।

Advertisement

जाहिर है कि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में भाभी 2 बनने के बाद एक्ट्रेस रातों-रात स्टार बनकर उभरी हैं। इसके बाद से उन्हें 'बैड न्यूज', 'विक्की कौशल का वो वाला वीडियो' और 'भूल भुलैया 3' जैसी फिल्मों में देखा गया है। इस सफलता को हासिल करने के बाद तृप्ति डिमरी ने अपनी जर्नी में साथ देने के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 रिलीज होते ही पुष्पा 3 पर 3 बड़े अपडेट, 'अर्जुन रेड्डी' से खास कनेक्शन

एक्ट्रेस का आया रिएक्शन

तृप्ति डिमरी ने एक बयान में कहा, 'लिस्ट में नंबर वन पर आना वाकई बड़ा सम्मान है। यह मेरे फैंस के अविश्वसनीय समर्थन और उन सभी की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिनके साथ मुझे सहयोग करने का सौभाग्य मिला है।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'रोमांचक प्रोजेक्ट पर काम करने से लेकर भूल भुलैया 3 के साथ 2024 को पूरा करने तक, ये मेरे लिए यादगार साल रहा है। आगे क्या होता है, इसका इंतजार मैं कर रही हूं। क्योंकि मैं इस इंस्पायरिंग इंडस्ट्री का हिस्सा बनी रहूंगी।'

लिस्ट में अन्य स्टार्स कौन

बता दें कि IMDb के टॉप 10 पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण, तीसरे नंबर पर ईशान खट्टर और चौथे नंबर पर शाहरुख खान हैं। उनके अलावा शोभिता धुलिपाला 5वें और शरवरी 6वें स्थान पर हैं। सूची में ऐश्वर्या राय 7वें स्थान पर हैं, उसके बाद आलिया भट्ट 9वें और प्रभास 10वें स्थान पर हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो