Tripti Dimri के पोस्टर पर महिलाओं ने लगाई कालिख, एक्ट्रेस पर इवेंट से भागने का आरोप
Tripti Dimri News: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर जयपुर में एक संगठन की महिलाओं ने मार्कर से कालिक पोत दिया। बताया जा रहा है कि महिला फिक्की फ्लो संगठन से जुड़ी हुई हैं। इस संगठन से जुड़ी महिलाओं को ये कहकर तृप्ति के कार्यक्रम में बुलाया गया था कि वो दोपहर 12 बजे तक यहां आकर सभी से इंटरेक्शन करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक्ट्रेस किसी कारण के चलते यहां नहीं आ पाईं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
तृप्ति डिमरी के इवेंट को लेकर हुआ विवाद
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के लिए जयपुर में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट में विवाद खड़ा हो गया। उनकी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन के लिए होने वाले इस इवेंट में तृप्ति के न पहुंचने पर नाराज महिलाओं ने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी और उनकी फिल्मों का बायकॉट करने का ऐलान कर डाला।
जयपुर में एक्ट्रेस के पोस्टर पर बिजनेसवुमन ने पोती कालिख
◆ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर महिला ने कालिख पोती
◆ फिक्की फ्लो की महिलाओं ने पोती कालिख #TriptiDimri #BigBreaking | Tripti Dimri pic.twitter.com/5w6owwkakt
— News24 (@news24tvchannel) October 1, 2024
'फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर' द्वारा आयोजित इस इवेंट में एक्ट्रेस को दोपहर 12 बजे तक पहुंचना था लेकिन महिलाएं यहां एक्ट्रेस का इंतजार ही करती रह गईं और इससे नाराज हुईं महिलाओं ने स्टेज पर चढ़कर जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान पूर्व चेयरपर्सन अलका बत्रा ने तृप्ति के पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना विरोध जताया, जिसके बाद देखते ही देखते कार्यक्रम में हंगामा मच गया।
इवेंट के लिए पेमेंट लेकर धोखा देने का आरोप
आपको बता दें कार्यक्रम की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने तृप्ति और उनकी टीम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इवेंट के लिए पेमेंट लेकर उन्हें धोखा दिया। रघुश्री ने ये भी कहा कि तृप्ति की टीम ने उनकी जगह पर राजकुमार राव को लाने की बात की, जिससे महिलाओं को ऐसा लगा कि उनके साथ छल किया गया है। उनका कहना था कि तृप्ति की ये हरकत बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी।
महिलाओं ने तृप्ति के खिलाफ अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी। रघुश्री पोद्दार ने ये घोषणा की कि 'फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर' अब तृप्ति की सभी फिल्मों का बायकॉट करेगा। उन्होंने कहा कि ये विरोध सिर्फ जयपुर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे पूरे देश में फैलाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।
तृप्ति की टीम से आफिशियल बयान नहीं आया
इस पूरे विवाद के बाद तृप्ति डिमरी की टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस घटनाक्रम के बाद तृप्ति के फैंस काफी हैरान हो गए हैं। अब देखना ये होगा कि क्या तृप्ति इस मामले में खुद आगे आकर कुछ कहती हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘इस’ विलेन से हुआ राजकुमारी को प्यार, खूबसूरती में कई एक्ट्रसेस भी फेल