whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिट हीरो का फ्लॉप बेटा, बिन शादी पाया औलाद का सुख, गूंगा बन 'लकी', पहचाना कौन?

Tusshar Kapoor Birthday: आज हम एक ऐसे स्टार के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके पिता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया और बहन टीवी की दुनिया पर राज कर रही है, लेकिन वो खुद एक फ्लॉप एक्टर का टैग ले बिन शादी एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
08:55 AM Nov 20, 2024 IST | Hema Sharma
हिट हीरो का फ्लॉप बेटा  बिन शादी पाया औलाद का सुख  गूंगा बन  लकी   पहचाना कौन

Tusshar Kapoor Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार किड्स हैं जिनके पेरेंट्स तो अपने जमाने के सुपरहिट स्टार रहे हैं, लेकिन बच्चे वो मुकाम न पा सके। इस लिस्ट में जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) का भी नाम आता है जिन्होंने फिल्में तो कई सारी की लेकिन अधिकतर में फेल ही रहे। बेशक वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से ज्यादा चर्चा में न रहे हों, लेकिन पर्सनल लाइफ में तो काफी सुर्खियां बटोरी हैं। आज एक्टर का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनकी जिंदगी के कुछ पन्ने ही पलट लेते हैं।

Advertisement

19 की उम्र में किया डेब्यू

तुषार कपूर के खून में एक्टिंग है, लेकिन उसमें वो उबाल न आ सका जो पिता की एक्टिंग में था। जी हां, जितेंद्र की एक्टिंग की तो दुनिया कायल थी। वहीं बेटे का करियर कुछ खास न रहा। अभिनेता ने सिर्फ 19 साल की उम्र में फिल्म मुझे कुछ कहना है से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म फ्लॉप रही और इसके बाद ये सिलसिला जारी रहा। हालांकि करीना कपूर और तुषार कपूर की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने पत्नी Saira Banu से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी- बोले टूटे हुए दिलों के वजन…

Advertisement

इस फिल्म से मिला फेम

हालांकि तुषार ने अपने एक्टिंग करियर में क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर से लेकर गोलमाल तक में काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म गोलमाल में गूंगा का किरदार निभाने वाले लकी के रूप में मिली। इस फिल्म के जितने भी पार्ट आए सभी में एक्टर की पसंद किया गया और इसके काफी मीम्स भी बने। वहीं ये भी पक्का सा ही मानो की अगर इस फिल्म का नेक्स्ट पार्ट आता है तो तुषार ही लकी बनेंगे।

बिन शादी बना दो बच्चों का पिता

हालांकि जितेंद्र ने शादी की और उनके दो बच्चे हैं तुषार कपूर और एकता कपूर। एक फ्लॉप एक्टर रहा तो बेटी ने टीवी की दुनिया में डायरेक्टर बन राज किया। वहीं तुषार ने अब तक शादी नहीं की है लेकिन पिता बनने का सुख जरूर पाया है। जी हां, उन्होंने सरोगेसी की मदद से बेटे के पिता बनने का सुख जरूर पाया है।

उनके बेटे का नाम लक्ष्य कपूर है जिनका जन्म साल 2016 में हुआ था। वो अब 9 साल के हो गए हैं जिनकी परवरिश तुषार अकेले ही कर रहे हैं। वहीं बहन ने भी भाई की राह चुनी और बिन शादी सरोगेसी की मदद से मां बनीं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फाइलिस्ट हो सकता है बेघर! वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, किसे मिले कम वोट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो