शख्स ने खींचकर उतारी Uorfi Javed की ड्रेस, 20 सेकंड में 4 बार बदले कपड़े
Uorfi Javed: उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों और ड्रैसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। उर्फी के पास कपड़ों को लेकर एक से बढ़कर एक आइडियाज होते हैं। वो कभी एलियन के अवतार में आ जाती हैं तो कभी मोबाइल के सिम कार्ड से बनी ड्रेस को तैयार करके पहनकर आ जाती हैं। अब हाल ही में उर्फी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है अपने नए एक्सपेरिमेंट से। जी हां उर्फी ने 20 सेकंड में 4 बार कपड़े बदलकर अपने सभी फैंस को शॉक कर दिया है।
उर्फी ने 20 सेंकड में बदले 4 बार ड्रेस
विरल भयानी की ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्फी जावेद स्पॉट हुईं। अब जब तक उर्फी स्पॉट हुईं तब तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद उर्फी ने जो पहन रखा था वो अचानक बदल गया। उर्फी के पीछे से एक शख्स ने उर्फी की ड्रेस खींची और उन्होंने जो ड्रेस नीचे पहन रखी थी वो दिखने लगी। फैंस इस मैजिक को देखकर हैरान हो गए। इसके बाद फिर से उसी शख्स ने एक बार फिर उर्फी की दूसरी तस्वीर को पीछे से खींचकर उतार दिया, जिसके बाद उर्फी की तीसरी ड्रेस भी सभी को नजर आ गई। कुछ इसी तरह से उर्फी ने महज 20 सेकंड में 4 बार ड्रेस बदल ली।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया इन्फलुएंसर उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। फैंस के अलग-अलग रिएक्शन्स उर्फी के इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं। उर्फी जावेद के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- उर्फी जावेद का माइंडसेट अलग ही लेवल का है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- उर्फी बहुत ही टैलेंटिड हैं लेकिन कभी-कभी थोड़ी क्रिंज चीजें कर लेती हैं। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- कोई भी उर्फी जावेद को कॉपी नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Avinash Mishra का ‘खेला’ खत्म, Eisha Singh संग रिश्ते पर हुए एक्सपोज