whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Urmila Kothare की कार का भयंकर एक्सीडेंट, तेज रफ्तार गाड़ी ने मजदूरों को कुचला, 1 की मौत 1 घायल

Urmila Kothare: अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार का एक्सीडेंट हो गया है और इस हादसे में एक्ट्रेस को गंभीर चोटें आई हैं इसके अलावा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है और एक की जान चली गई है। आइए जानते हैं कि कैसे हुई ये दुर्घटना?
05:47 PM Dec 28, 2024 IST | Nancy Tomar
urmila kothare की कार का भयंकर एक्सीडेंट  तेज रफ्तार गाड़ी ने मजदूरों को कुचला  1 की मौत 1 घायल
Urmila Kothare

Urmila Kothare: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार का एक्सीडेंट हो गया है और इस हादसे में एक्ट्रेस को गंभीर चोटें आई हैं इसके अलावा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है और एक की जान चली गई है। जैसे ही खबर सामने आई, तो हर तरफ हलचल बढ़ गई और लोगों में इसको लेकर बातें होने लगी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की गाड़ी का फोटो भी वायरल हो रहा है।

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि शुक्रवार की रात पॉपुलर मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार की एक्सीडेंट हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो जानकारी मिल रही है कि एक्ट्रेस अपने काम से वापस आ रही थीं। इस दौरान उनका ड्राइवर उनकी कार को चला रहा था। ड्राइवर ने कार से अपना कंट्रोल खोया और उसकी लापरवाही की वजह से कार पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास दो मेट्रो श्रमिकों से जा टकराई। इस घटना में एक मजदूर की जान चली गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। इतना ही नहीं बल्कि हादसे में एक्ट्रेस को भी चोट आई है।

Urmila Kothare

Urmila Kothare

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा?

बताते चलें कि इस मामले में पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि कार में एयरबैग लगा हुआ था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की जान बच गई नहीं तो कुछ भी हो सकता था। हालांकि इस घटना में कार का बेहद बुरा हाल हुआ है। पुलिस का कहना है कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिसकी वजह से हादसा भी बहुत ही खतरनाक था।

Advertisement

कौन हैं उर्मिला कोठरे? 

इसके साथ ही अगर अभिनेत्री उर्मिला की बात करें तो वो जानी-मानी मराठी एक्ट्रेस हैं और उन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है। उर्मिला ने 'शुभ मंगल सावधान', 'ति साढ्या के करते' और 'दुनियादारी' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। लोगों को उनका काम बहुत पसंद आता है और इसलिए वो खूब चर्चा में भी रहती हैं।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं एक्ट्रेस

बता दें कि उर्मिला की शादी अभिनेता महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से हुई है। एक्ट्रेस ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। हालांकि अब हर कोई एक्ट्रेस के लिए दुआ कर रहा है और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Sikandar का टीजर आउट, Salman Khan के एक्शन को देख क्या बोली पब्लिक?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो