Netflix के बाद मशहूर एक्टर का Vashu Bhagnani पर वार, कभी दोबारा साथ काम ना करने की खाई कसम
Ronit Roy on Vashu Bhagnani Production House: बॉलीवुड के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं। हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ चल रहा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ दोबारा काम ना करने की कसम खा ली है। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
रोनित रॉय ने 'पूजा एंटरटेनमेंट' पर बोला हमला
रोनित रॉय ने हाल ही में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि ये उनके लिए दुखद था। इस अनुभव के बाद उन्होंने पूजा एंटरटेनमेंट के साथ दोबारा काम करने से मना कर दिया है।
रोनित ने बताया कि हिमांशु मेहरा ने उनकी और उनकी टीम की मदद की, जिससे उन्हें 'बड़े मियां छोटे मियां' में अपने काम के लिए अच्छी रकम मिली। उन्होंने बताया कि ये पैसे वाशु भगनानी से आए, लेकिन हिमांशु की मदद के बिना ये संभव नहीं था। रोनित ने ये भी कहा कि उनकी सिक्योरिटी टीम को भी पैसे हिमांशु ने ही दिए।
पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद
दरअसल कुछ दिन पहले फिल्म में काम करने वाले कई लोगों ने निर्देशक अली अब्बास जफर का समर्थन किया था। पूजा एंटरटेनमेंट ने जफर के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अबू धाबी की सब्सिडी का गलत इस्तेमाल किया। लेकिन फिल्म के क्रू और एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर इसे बेबुनियाद बताया। फिल्म के क्रू का कहना था कि यह फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सब्सिडी का इस्तेमाल सभी की पेमेंट के लिए किया गया था।
रोनित रॉय ने साफ किया कि अबू धाबी की सब्सिडी से हिमांशु मेहरा और जफर दोनों ने जल्दी पेमेंट देने की पूरी कोशिश की। हालांकि रोनित ने कहा कि उनका अनुभव 'खराब' था और वो दोबारा पूजा एंटरटेनमेंट के साथ काम नहीं करना चाहते हैं।
वाशु भगनानी पर रोनित रॉय का बयान
वाशु भगनानी के बारे में रोनित ने कहा कि वो हमेशा सेट पर मौजूद थे, इसलिए ये विश्वास करना मुश्किल है कि उन्हें स्थिति का कोई अंदाजा नहीं था। इसके पहले, IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी बताया कि वो पिछले 8 महीनों से पूजा एंटरटेनमेंट से संपर्क में हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 'बड़े मियां छोटे मियां' की टीम को अबू धाबी की सब्सिडी से पेमेंट किया जा रहा है।
क्या था पूरा विवाद?
दरअसल वाशु भगनानी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आरोप लगाया था कि उसने वाशु की तीन फिल्मों कों स्ट्रीम तो कर लिया लेकिन पूरे पैसे नहीं दिए जबकि नेटफ्लिक्स ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। वहीं फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने वाशु की ही कंपनी पर आरोप लगाया कि उन्हें फिल्म के डायरेक्शन करने के पैसे ही नहीं मिले हैं। अब अली के बाद फिल्म में काम कर चुके एक्टर रोनित रॉय ने भी पूरी पेमेंट ना मिलने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से पहले घर में छोटी लड़की का भूत? एक्स कंटेस्टेंट ने बताया डरावना सच