जवान-पठान और गदर के बाद Vijay Thalapathy की मूवी पर बवाल, एक्स पर ट्रेंड 'Kerala Boycott Leo'
Vijay Thalapathy Leo Boycott On Twitter: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्मे दर्शको को बेहद पसंद आती है। फैंस को एक्टर की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। दर्शको में थलापति की फिल्मों का क्रेज अलग ही देखा जा सकता है।
वहीं, अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ को लेकर भी चर्चा में है। इस बीच सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल हो गया है। चलिए जान लेते हैं पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें- अब Netflix पर भी देखें रियलिटी शो, इस दिन से शुरू होंगे चैलेंज, विनर को मिलेंगे 4.56 मिलियन डॉलर
एक्स पर केरल बायकॉट ट्रेंड
इन दिनों फैंस को विजय थलापति की अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल हो रहा है। दरअसल, ट्विटर यानी एक्स पर केरल बायकॉट ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि विजय थलापति की फिल्म पर विवाद इसलिए हो रहा है, क्योंकि फैंस ने बिना वजह केरल फिल्म जगत और साउथ के दिग्गज कलाकार मोहन लाल को टारगेट किया। फैंस ने मोहन लाल के बारे में ‘अपशब्द’ भी कहे।
What is this raa @Rainsan971 😂😂😂 muthugula kuthu 😂😂😂#KeralaBoycottLEO le nee iruku
😭😭😭 pic.twitter.com/5CXndNG2lr— Vikram (@chiyaanholic) September 23, 2023
आधिकारिक पुष्टि नहीं
बता दें कि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक्स यानी ट्विटर ट्रेंड पर इसका दावा किया जा रहा है। एक्स यानी ट्विटर पर विजय थलापति की आने वाली फिल्म ‘लियो’ के केरल बायकॉट लियो का ट्रेंड इसी वजह से चल रहा है।
Abusing Rajinikanth
Abusing Kamal Haasan
Abusing Telugu ActorsNow abusing Mohanlal,
Actor Vijay fans are third rated scoundrels who should be barred from SM!
Unfortunately all these scum bags are funded by the actor himself!#KeralaBoycottLEO pic.twitter.com/eo4xFchO0J
— Spartan (@Spartan_1710) September 22, 2023
साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और मोहनलाल के फैंस की तरफ से भी फिल्म के लेकर ये ट्रेंड चलाया जा रहा है। फैंस इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
#Lalettan fans will fully boycott all movies starring vijay & Not only us , ENTIRE KERALA PEOPLE WILL BOYCOTT .. True keralites will against Leo !!!! (Tapentadol)
Its not a comedy statement !
You will see it #KeralaBoycottLeo pic.twitter.com/5qqOJf0btf
— ജെയിംസ് കുട്ടി (@PakkiriOfficial) September 22, 2023
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि विजय थलापति की आने वाली फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फैंस में फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं, जिसकी वजह से दर्शको को फिल्म का और भी बेसब्री से इंतजार है।