एक्टिंग छोड़ने के ऐलान के बाद Vikrant Massey का बयान वायरल, '9 माह के बेटे को धमकियां..'
Vikrant Massey On Threat to 9 Month Old Baby: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के फिल्मों से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद उनके फैंस को गहरा झटका लगा है। विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा सभी फैंस को जानकारी दी है कि उनकी आखिरी की दो फिल्में बची हैं जिसके बाद वो फिल्मों में नजर नहीं आएंगे।
कुछ समय पहले एक्टर ने अपने 9 महीने के बेटे की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। अभिनेता ने ये बयान 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के प्रमोशन कैंपेन के दौरान दिया था, जो अपने संवेदनशील विषय के कारण चर्चाओं में रही थी। विक्रांत ने इस दौरान सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर उन्हें मिल रही धमकियों का खुलासा किया था, जिनमें उनके नवजात बेटे का नाम भी लिया गया था। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
रिटायरमेंट के ऐलान से फैंस को झटका
विक्रांत मैसी ने 1 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में ये घोषणा की कि वो अभिनय से संन्यास ले रहे हैं और अब वो अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे। उन्होंने बताया कि वो अब अपने पति, पिता और बेटे के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान देंगे। विक्रांत के इस फैसले ने उनके फैंस को गहरा झटका दिया, लेकिन इसके साथ ही उनके द्वारा एक समय में दी गई ये चिंता भरी टिप्पणी भी फिर से सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।
बेटे को धमकियां मिलने पर रिएक्शन
विक्रांत मैसी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशनल इंटरव्यू में 'दैनिक भास्कर' के साथ इंटरव्यू ये खुलासा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर लगातार धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर धमकियां मिल रही हैं। लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले एक बेटे का पिता बना हूं। और अब उनका नाम भी बीच में लिया जा रहा है। मुझे उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता हो रही है। हम किस समाज में जी रहे हैं? ये देखकर अफसोस होता है, लेकिन डर नहीं लगता। अगर डर लगता, तो हम ये फिल्म कभी बनाकर बाहर नहीं लाते।'
फिल्म में जमकर हुई तारीफ
विक्रांत का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और उनके फैंस ने उनकी हिम्मत की सराहना की। अभिनेता ने फिल्म के दौरान जो संवेदनशील मुद्दे उठाए थे, उस पर उठ रही विवादों के बीच अपनी चिंता जाहिर की। 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में थे और ये फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन जलाने की घटना और उसके बाद के घटनाक्रमों पर आधारित थी। इस फिल्म ने कई विवादों को जन्म दिया, लेकिन साथ ही इसे आलोचकों से भी सराहना मिली है।
हाल ही में इस फिल्म को 2024 के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में प्रदर्शित किया गया था, जहां फिल्म की कड़ी मेहनत की सराहना की गई। इस फिल्म को गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में टैक्स फ्री घोषित किया गया है और फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपये की कमाई भी की है।
यह भी पढ़ें: शॉकिंग! Vikrant Massey ने किया एक्टिंग छोड़ने का ऐलान, मिनटों में वायरल हुआ पोस्ट