होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Vikrant Massey को भारी पड़ी एक गलती, Mirzapur में बबलू भैया की मौत के बाद मिला सबक

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने अब दावा किया है कि 'मिर्जापुर' साइन करते हुए उनसे एक गलती हो गई थी। एक्टर को पूरी स्क्रिप्ट नहीं मिली थी और इसके बाद उन्हें जिंदगी का बड़ा सबक मिला।
03:56 PM Nov 12, 2024 IST | Ishika Jain
Vikrant Massey
Advertisement

Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसीएक के बाद एक दमदार प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे हैं। उनके कई किरदार लोगों को इतने इम्प्रेस कर गए हैं कि अब वो विक्रांत मैसी की पहचान बन चुके हैं। ऐसा ही एक करैक्टर है बबलू पंडित जो 'मिर्जापुर' (Mirzapur) से घर-घर में फेमस हो गया। लेकिन अब विक्रांत ने अपने इस किरदार को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर ने बताया है कि कैसे 'मिर्जापुर' ने उन्हें उनकी लाइफ और करियर का सबसे बड़ा सबक सीखा दिया।

Advertisement

मिर्जापुर साइन करने से पहले विक्रांत को नहीं दी गई थी पूरी स्क्रिप्ट?

विक्रांत मैसी जब बबलू पंडित के किरदार में आए तो वो तुरंत ही दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब हो गए। ऑडियंस को ये रोल इतना पसंद आया कि आज तक लोग विक्रांत को बबलू भैया के नाम से बुलाते हैं जबकि उनका किरदार सीरीज के पहले सीजन में ही खत्म हो गया था। अब विक्रांत मैसी ने बबलू पंडित की मौत पर निराशा जताई है और रिवील किया है कि कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले उन्हें मिर्जापुर की पूरी स्क्रिप्ट नहीं दी गई थी।

स्क्रिप्ट न पढ़ने की वजह से विक्रांत मैसी को लगा झटका

विक्रांत मैसी का कहना है कि एक गलतफहमी के कारण उनका किरदार पहले सीजन से मर गया। एक्टर को नहीं पता था कि कहानी में उनके किरदार को खत्म कर दिया जाएगा। विक्रांत मैसी ने कहा, 'जब मेरे किरदार को मारा गया तो मैं थोड़ा निराश हो गया था क्योंकि मेरे दिमाग में कुछ अलग ही प्लान थे। ये मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी क्योंकि उसके बाद मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि मैं स्क्रिप्ट को आखिरी शब्द तक पढूं या जब तक मुझे पता न हो कि मुझे क्या करने के लिए कहा गया है, मैं कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करता। थोड़ी सी मिसकम्युनिकेशन थी क्योंकि ये एक लंबा फॉर्मेट है, राइटिंग प्रोसेस थकाऊ है और ये शूटिंग के दौरान भी चलती रहती है।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘मुझे नहीं पता भगवान का क्या प्लान है’, कैंसर से जंग के बीच ये क्या बोल गईं Hina Khan?

अब सावधान हुए एक्टर

विक्रांत ने कहा, 'मैंने मिर्जापुर साइन की क्योंकि मैं शो के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ बेहतरीन अच्छे रिश्ते रखता हूं। उन्होंने मुझे 'दिल धड़कने दो' में कास्ट किया था। मुझे लगा कि जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मुझ पर एक चांस लिया जब किसी ने नहीं लिया। मैंने बस बोलकर हां कहा और 6 एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद साइन कर दिए। फिर जब मैंने बाद के एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं हैरान था। उन्होंने मुझसे कहा, 'हमें लगा कि आपने पढ़ा है?' मैंने कहा, 'जब साइन किया तो मुझे नहीं लगता कि मुझे आखिरी 2 एपिसोड की स्क्रिप्ट दी गई थी।' ये गलतफहमी थी और मुझे सावधान रहना चाहिए था।'

Open in App
Advertisement
Tags :
Vikrant Massey
Advertisement
Advertisement