EXCLUSIVE: Vikrant Massey ने फिल्मों से क्यों लिया 'ब्रेक'? अब सामने आई असली वजह
Vikrant Massey: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में विक्रांत मैसी ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही। हालांकि, कुछ लोगों ने इसे समझा कि शायद विक्रांत मैसी फिल्मों से रिटायरमेंट ले रहे हैं और अब वो पर्दे पर नजर नहीं आएंगे। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो एक्टर के फैंस का दिल टूट गया और हर कोई मायूस नजर आया। इस बीच अब ये वजह भी सामने आ गई है कि आखिर एक्टर के इस ब्रेक के पीछे क्या कारण है?
फिल्म को प्रमोट करने का तरीका
दरअसल, हाल ही में विक्रांत और उनकी टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि यह उनकी आने वाली फिल्म 'जीरो से रीस्टार्ट' को प्रमोट करने का एक स्टंट है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब विक्रांत ने ऐसा किया है। इसके पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं। इस बीच अब एक्टर वापस काम पर भी नजर आए हैं। जैसे ही विक्रांत के 'ब्रेक' लेने की खबरों को लोगों ने रिटायरमेंट समझा, तो एक्टर ने साफ किया कि वो बस कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और उन्होंने कोई रिटायरमेंट नहीं लिया है। फिल्मों से ब्रेक की खबरों के बीच विक्रांत को फिर से काम पर देखा गया है।
देहरादून में नजर आए एक्टर
जी हां, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो दावा किया गया है कि एक्टिंग से 'ब्रेक' के ऐलान के बाद विक्रांत मैसी को 2025 में आने वाली उनकी दो अपकमिंग फिल्मों में से एक 'आंखों की गुस्ताखियां', जिसमें उन्हें शनाया कपूर के साथ शूटिंग खत्म करने के लिए देहरादून में देखा गया है। इस दौरान विक्रांत को ब्लैक पफर वाली जैकेट पहने हुए देखा गया।
पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात
इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात का उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्रांत, उनसे हाथ मिला रहे हैं और दोनों आपस में कुछ बातें भी कर रहे हैं। इस वीडियो में शनाया भी नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने डेनिम पैंट के साथ स्वेटर कैरी किया था, जिसमें उनका सिंपल लुक भी कमाल लग रहा था।
विक्रांत मैसी ने शेयर किया था पोस्ट
बता दें कि हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वो कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते हैं। इसके बाद एक इंटरव्यू में भी एक्टर ने इस पर बात की और कहा कि मैं फिल्मों से रिटायर नहीं हो रहा हूं बल्कि ब्रेक ले रहा हूं। उनका कहना था कि वो बस थक गए हैं और इसलिए एक लंबे ब्रेक पर जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- Shrima ने भाभी संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, Aishwarya-Aaradhya को लेकर क्या बोलीं?