Bigg Boss में पहली बार किसी ने ठुकराया टिकट टू फिनाले, Vivian और Chum ने रचा इतिहास
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले की रेस में चुम दरांग (Chum Darang) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने अपनी पूरी जान लगा दी। इन दोनों ने फिनाले की टिकट हासिल करने के लिए हर तरकीब लगाई और किसी की परवाह किए बिना टास्क को शिद्दत से पूरा किया। बावजूद इसके अब शो में एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है, जिससे ऑडियंस भी दंग रह जाएगी। अब फिनाले में पहुंचने के लिए सभी हदें पार करने के बाद हो सकता है कि ये दोनों ही इसे ठुकरा दें।
विवियन और चुम ने टिकट टू फिनाले को मारी लात!
बताया जा रहा है कि ये टास्क विवियन डीसेना जीते हैं। उन्होंने खींचातानी करके टिकट टू फिनाले हासिल कर लिया, लेकिन जीतने के बाद उन्होंने इसे रखने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं विवियन के टिकट टू फिनाले को ठोकर मारने के बाद बिग बॉस ने दूसरी दावेदार यानी चुम को इसका ऑफर दिया। हैरानी तो इस बात की है कि विवियन की तरह ही चुम दरांग ने भी टिकट टू फिनाले एक्सेप्ट करने से मना कर दिया। यानी दोनों ने ही बिग बॉस से मिले इस गोल्डन चांस को लात मार दी।
विवियन ने क्यों लिया टिकट टू फिनाले ठुकराने का फैसला?
आपको बता दें, विवियन ने तो शायद ये सोचकर टिकट टू फिनाले से किनारा किया है कि उनकी वजह से चुम चोटिल हो गई हैं। दरअसल, जिस तरह से विवियन ने टास्क खेला उससे चुम को चोट आई और विवियन नेशनल टीवी पर बेहद बुरे दिखे। ऐसे में अगर वो ये टिकट एक्सेप्ट कर लेते, तो वो फिनाले तक तो पहुंच जाते, लेकिन जनता की नजरों में गिर जाते। ऐसे में विवियन डीसेना ने या तो बड्डपन दिखाकर चुम के लिए अपनी टिकट छोड़ दी या फिर शातिर बनकर ये चाल चली है ताकि वो अपनी इमेज सुधारकर डैमेज कंट्रोल कर सकें।
यह भी पढ़ें: इन 5 पाकिस्तानी शोज का इंडिया में भी दिखा क्रेज, IMDb रेटिंग में Mirzapur तक को पछाड़ा
क्या होगा विवियन और चुम के फैसले का अंजाम?
दूसरी तरफ चुम ने इतनी बड़ी अपॉर्चुनिटी कैसे हाथों से जाने दी वो तो सिर्फ वही जानती हैं। लेकिन इन दोनों ने ये फैसला लेकर इतिहास रच दिया है क्योंकि इनसे पहले आज तक ये कभी भी नहीं हुआ है कि किसी ने टिकट टू फिनाले मिलने पर उसे इंकार किया हो। ऐसे में मेकर्स भी भड़के हुए हैं। अब सलमान खान (Salman Khan) इस वीकेंड पर इन दोनों की क्लास भी लगा सकते हैं।