Vivian Dsena बनना चाहते हैं Bigg Boss 18 के 'मुखिया'? हर चीज में अड़ा रहे टांग
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस सीजन 18' में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) बिग बॉस के लाडले हैं ये तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या अब वो घर के मुखिया बनने की कोशिश कर रहे हैं। कई मौकों पर विवियन पर ये आरोप लग चुके हैं कि वो बिना बात के कैप्टन बनने में जुटे रहते हैं। हाल ही में जब टाइम गॉड के टास्क में चुम दरांग (Chum Darang) ने ये पोजीशन हासिल करने के लिए सारा राशन कुर्बान कर दिया था तो सभी लोग बवाल मचा रहे थे। किसी ने भी ये नहीं सोचा कि किस तरह से बिग बॉस से अपना राशन वापस लिया जाए?
विवियन के सुझाव पर अविनाश का बवाल
इस दौरान विवियन ने पूरे घर की भलाई के लिए एक आइडिया ढूंढा और सभी को इकट्ठा करके कहा कि सारा चुराया हुआ राशन वापस स्टोर रूम में रखकर, सभी साथ में मेकर्स से माफी मांगेंगे। विवियन का कहना था कि ऐसा करने से या तो बिग बॉस राशन दे देंगे या कोई टास्क रख देंगे, जिससे घर में राशन आ जाएगा। विवियन के इस सुझाव से जहां उनका दुश्मन ग्रुप सहमति जताता हुआ नजर आया वहीं उनके अपने खुद के लोगों ने उनके ऊपर आरोप लगा दिए कि वो दिखने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
करण और सारा के मामले में भी कूदे विवियन
ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने कई लोगों को अपनी तरफ लाकर विवियन के खिलाफ विरोध किया था। अब एक बार फिर विवियन पर यही आरोप लगा है। जल्द ही शो में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) का झगड़ा देखने को मिलेगा। इस दौरान सारा का रो-रोकर बुरा हाल देखकर विवियन इस मामले में घुस जाते हैं और वो जाकर करण से उनका POV पूछते हैं। करण भी विवियन को दो टूक जवाब देते हैं और कहते हैं कि वो अपना POV उन्हें क्यों दें? वो होते कौन हैं उनसे पूछने वाले?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मेकर्स के डबल स्टैंडर्ड्स रिवील, Kashish गलत तो Eisha सही कैसे?
विवियन को मिला मुखिया का टैग
अब विवियन की इन हरकतों को देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे वो सोचते हैं कि वो या तो शो के मुखिया हैं या फिर हेड ऑफ फैमिली। जब भी घर में कोई मसला होता है तो विवियन आखिर में एक ऐसा हल ढूंढकर लेकर आते हैं जिससे सारी प्रॉब्लम ही सॉल्व हो जाती है। ऐसे में अगर उन्हें 'बिग बॉस 18' के मुखिया का टैग दिया जाए तो वो गलत नहीं है।