IMAX फॉर्मेट क्या? जिसमें रिलीज होगी Kalki 2898 AD, साधारण मल्टीप्लेक्स स्क्रीन से कैसे होता है अलग?
Kalki 2898 AD, What is IMAX: इन दिनों मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज भी बना हुआ है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर सामने आया, तो लोगों में इस फिल्म के लिए एक्साइमेंट और भी बढ़ गई है। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मेकर्स ने फैंस को फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी ट्रीट दी है। हालांकि इसके बाद लोगों के मन में इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या है?
आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी कल्कि 2898 AD
दरअसल, अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 AD की रिलीज में अब बस कुछ ही टाइम रह गया है। ऐसे में फिल्म के रिलीज होने का लोग दिल थाम के इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब लेटेस्ट जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार कहा जा रहा है कि फिल्म कल्कि 2898 AD को आईमैक्स में रिलीज किया जाएगा। जी हां, फिल्म के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए इसे आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज किया जाने वाला है। हालांकि इसका असर दर्शकों की जेब पर भी देखने को मिल सकता है क्योंकि इसके साथ फिल्म की टिकट पर भी असर होगा और वो महंगी हो जाएंगी।
IMAX फॉर्मेट क्या होता है?
अगर IMAX की बात करें तो ये एक एडवांस तकनीक है। बता दें कि IMAX को Image MAXimum के नाम से भी जाना जाता है। अगर किसी फिल्म में इसे यूज किया जाता है, तो जाहिर है कि ये फिल्म देखने के अनुभव को बदल देती है। IMAX फॉर्मेट में हाई रेजोल्यूशन वाले दृश्य को रिकॉर्ड किया जाता है और दिखाया जाता है।
नार्मल सिनेमाघरों से कैसे अलग होता है IMAX?
जाहिर-सी बात है अगर IMAX की चर्चा हो रही है, तो ये साधारण सिनेमाघरों से अलग होगा ही। जी हां, आम सिनेमाघर और IMAX थिएटर के बीच सबसे बड़ा अंतर स्क्रीन साइज का है। जहां पर साउंड सिस्टम समेत अन्य चीजें भी बिल्कुल अलग होती हैं। अगर IMAX की स्क्रीन की बात करें तो वो 18 मीटर ऊंची और 24 मीटर चौड़ी होती है और इसकी वजह से ये शानदार विजुअल इफेक्ट्स देती है, जो दर्शकों को अपनी और खींचता है। अगर कोई फिल्म IMAX में रिलीज हो रही है, तो जाहिर है कि उसकी लागत भी ज्यादा होगी। जी हां, IMAX फॉर्मेट में फिल्मों की शूटिंग भी अलग होती है और इसके लिए फिल्म की टीम को भी बेहद मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में फिल्म की टिकट महंगी होना भी लाजिमी है।
यह भी पढ़ें- रेप केस में जेल गया तो कातिलों में फंसा, #metoo में फंसे मशहूर एक्टर की दर्दनाक आपबीती