सलमान ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
ये कहानी साल 2001 की है, जब सलमान खान ने पहली बार इस बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी। सलमान ने बताया था कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक बीमारी के कारण उन्हें सिर, गाल और जबड़े में तीव्र दर्द महसूस होता था। ये दर्द इतना भयंकर था कि कभी-कभी वो खुद को संभाल नहीं पाते थे और उनके मन में आत्महत्या के विचार आने लगते थे। सलमान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ये बीमारी मानसिक और शारीरिक तौर पर बेहद कष्ट देने वाली है और कई बार दर्द को सहन करना असंभव सा लगता था।
क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया?
अब सवाल ये उठता है कि ये बीमारी क्यों होती है और इसके लक्षण क्या हैं? दरअसल ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जो चेहरे के तंत्रिका तंत्र पर असर डालती है। ये बीमारी तब होती है जब ट्राइजेमिनल नर्व, जो चेहरे के हिस्से से लेकर मस्तिष्क तक संवेदनाएं भेजने का काम करती है, किसी प्रकार से दब जाती है या उसमें सूजन आ जाती है। डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी के कारण मरीज को हल्की से लेकर बेहद तीव्र दर्द का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर चेहरा इतना संवेदनशील हो जाता है कि हल्की सी छुअन से भी झटका महसूस होता है और इसे बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल हो जाता है।
इस बीमारी के लक्षण और प्रभाव
इस बीमारी का दर्द इतना ज्यादा होता है कि मरीज को साधारण कार्य जैसे दांतों को ब्रश करना भी मुश्किल हो जाता है। चेहरा संवेदनशील हो जाता है और किसी भी चीज से स्पर्श करने पर करंट जैसा अनुभव होता है। इसके अलावा चेहरे पर तीव्र दर्द के चलते मरीज को बोलने, खाने और यहां तक कि मुस्कुराने में भी मुश्किल हो सकती है। ये बीमारी आमतौर पर लोगों को अचानक और बिना चेतावनी के होती है, जिससे जीवन एक संघर्ष जैसा लगने लगता है।
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का इलाज क्या?
जब सलमान खान इस बीमारी से जूझ रहे थे, तो उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया था। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का इलाज मुश्किल है, लेकिन ये पूरी तरह से असंभव भी नहीं है। कई मामलों में डॉक्टर दर्द को नियंत्रित करने के लिए दवाओं का प्रयोग करते हैं, लेकिन जब दवाएं काम नहीं करतीं, तो सर्जरी की जरूरत होती है। इस सर्जरी का उद्देश्य तंत्रिका पर पड़ रहे दबाव को कम करना होता है। इसके अलावा, गामा नाइफ रेडियो सर्जरी और रेडियोफ्रीक्वेंसी राइजोटॉमी जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिनसे तंत्रिका को ठीक किया जा सकता है।
सलमान खान ने खुद अपनी बीमारी का इलाज कराने के बाद इसे पूरी दुनिया के सामने रखा, ताकि लोग समझ सकें कि ये एक गंभीर स्थिति हो सकती है और अगर समय पर इलाज किया जाए तो इससे बचा भी जा सकता है।