whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Trigeminal Neuralgia क्या? जिस बीमारी में Salman Khan को अचानक आता था गुस्सा, जानिए लक्षण और इलाज!

What is Trigeminal Neuralgia: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को साल 2011 में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी से पीड़ित होने का खुलासा किया था। आखिर क्या होती है ये बीमारी, इसके लक्षण और बचाव, चलिए आपको बताते हैं।
02:14 PM Dec 23, 2024 IST | Himanshu Soni
trigeminal neuralgia क्या  जिस बीमारी में salman khan को अचानक आता था गुस्सा  जानिए लक्षण और इलाज
Trigeminal Neuralgia

What is Trigeminal Neuralgia: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं। 58 साल की उम्र में भी सलमान खान खुद को काफी फिट रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ साल पहले भाईजान ने एक बेहद गंभीर बयान देकर सभी को चौंका दिया था। सलमान ने खुलासा किया था कि वो एक गंभीर मानसिक और शारीरिक बीमारी से जूझ चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें आत्महत्या के विचार भी आए थे। ये बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के नाम से जानी जाती है, जिसे 'सुसाइड डिजीज' भी कहा जाता है।

Advertisement

सलमान ने किया था चौंकाने वाला खुलासा

ये कहानी साल 2001 की है, जब सलमान खान ने पहली बार इस बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी। सलमान ने बताया था कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक बीमारी के कारण उन्हें सिर, गाल और जबड़े में तीव्र दर्द महसूस होता था। ये दर्द इतना भयंकर था कि कभी-कभी वो खुद को संभाल नहीं पाते थे और उनके मन में आत्महत्या के विचार आने लगते थे। सलमान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ये बीमारी मानसिक और शारीरिक तौर पर बेहद कष्ट देने वाली है और कई बार दर्द को सहन करना असंभव सा लगता था।

Advertisement

क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया?

अब सवाल ये उठता है कि ये बीमारी क्यों होती है और इसके लक्षण क्या हैं? दरअसल ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जो चेहरे के तंत्रिका तंत्र पर असर डालती है। ये बीमारी तब होती है जब ट्राइजेमिनल नर्व, जो चेहरे के हिस्से से लेकर मस्तिष्क तक संवेदनाएं भेजने का काम करती है, किसी प्रकार से दब जाती है या उसमें सूजन आ जाती है। डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी के कारण मरीज को हल्की से लेकर बेहद तीव्र दर्द का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर चेहरा इतना संवेदनशील हो जाता है कि हल्की सी छुअन से भी झटका महसूस होता है और इसे बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

Advertisement

इस बीमारी के लक्षण और प्रभाव

इस बीमारी का दर्द इतना ज्यादा होता है कि मरीज को साधारण कार्य जैसे दांतों को ब्रश करना भी मुश्किल हो जाता है। चेहरा संवेदनशील हो जाता है और किसी भी चीज से स्पर्श करने पर करंट जैसा अनुभव होता है। इसके अलावा चेहरे पर तीव्र दर्द के चलते मरीज को बोलने, खाने और यहां तक कि मुस्कुराने में भी मुश्किल हो सकती है। ये बीमारी आमतौर पर लोगों को अचानक और बिना चेतावनी के होती है, जिससे जीवन एक संघर्ष जैसा लगने लगता है।

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का इलाज क्या?

जब सलमान खान इस बीमारी से जूझ रहे थे, तो उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया था। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का इलाज मुश्किल है, लेकिन ये पूरी तरह से असंभव भी नहीं है। कई मामलों में डॉक्टर दर्द को नियंत्रित करने के लिए दवाओं का प्रयोग करते हैं, लेकिन जब दवाएं काम नहीं करतीं, तो सर्जरी की जरूरत होती है। इस सर्जरी का उद्देश्य तंत्रिका पर पड़ रहे दबाव को कम करना होता है। इसके अलावा, गामा नाइफ रेडियो सर्जरी और रेडियोफ्रीक्वेंसी राइजोटॉमी जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिनसे तंत्रिका को ठीक किया जा सकता है।

सलमान खान ने खुद अपनी बीमारी का इलाज कराने के बाद इसे पूरी दुनिया के सामने रखा, ताकि लोग समझ सकें कि ये एक गंभीर स्थिति हो सकती है और अगर समय पर इलाज किया जाए तो इससे बचा भी जा सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो