होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कितनी बड़ी हो गई हैं Rani Mukherjee की 'नन्ही सी बच्ची'? फिल्में छोड़ दूसरे देश में करती हैं ये काम

Who is Angelina Idnani: फिल्म 'ता रा रम पम' में सैफ और रानी की बेटी तो आपको याद ही होगी ना? नन्ही सी बच्ची ने सभी को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस किया था। इस बच्ची का नाम एंजेलीना इदनानी है जो आज बड़ी हो गई हैं और काफी खूबसूरत लगती हैं। चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं एंजेलीना इदनानी के बारे में सबकुछ।
02:35 PM Jul 17, 2024 IST | Himanshu Soni
Who is Angelina Idnani
Advertisement

Who is Angelina Idnani: सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'ता रा रम पम' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ खास नहीं किया हो लेकिन फिल्म को फैंस की ओर से ढेर सारा प्यार मिला था। इस फिल्म की स्टोरी और कैरेक्टर्स को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में सैफ और रानी की बेटी बनी नन्ही सी बच्ची याद है आपको? इस प्यारी सी बच्ची का नाम एंजेलीना इदनानी है। एंजेलिना आज एक डीवा बन गई हैं। वो लाइमलाइट से दूर रह रही हैं। आखिर कहां और कौन हैं एंजेलीना इदनानी, इस रिपोर्ट में उनके बारे में जानिए सबकुछ।

Advertisement

कौन हैं एंजेलीना इदनानी?

एंजेलिना इदनानी एक फेमस बाल कलाकार हैं, जिन्होंने 'ता रा रम पम' में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की प्यारी सी बेटी का किरदार निभाया था। एंजेलीना अब काफी बड़ी हो गई हैं। हालांकि हिट फिल्में देने के बावजूद वो अब अभिनय छोड़ चुकी हैं।

एंजेलीना की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने सिंगापुर के रैफल्स कॉलेज से इंटरनेशनल फैशन बिजनेस में बीए ऑनर्स किया हुआ है। फिलहाल एंजेलीना फिल्मों की चकाचौंध से दूर दुबई में हैं, वहां वो अपनी लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं।

Advertisement

एंजेलीना इदनानी का फिल्मी करियर

एंजेलीना इदनानी ने साल 2006 में आई फिल्म 'फिर हेरा फेरी' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म जगत में एंट्री की थी। इस फिल्म में वो बिपाशा बसु की पड़ोसन बनी थीं। फिल्म के दिग्गज एक्टर परेश रावल के साथ एंजेलीना का एक सीन काफी वायरल हुआ था। इसके बाद सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'ता रा रम पम' में उन्होंने उनकी बेटी का रोल अदा किया, जिसमें उनकी एक्टिंग ने काफी सुर्खियां बटोरीं। एंजेलीना को बाल कलाकार के रूप में काफी पसंद किया गया। लेकिन इस फिल्म के बाद किसी अज्ञात कारण की वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और वो अपनी पढ़ाई पूरी करने में लग गईं।

एंजेलीना इदनानी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

एंजेलीना भारत में काफी पॉपुलर हैं लेकिन बावजूद इसके लाइमलाइट से दूर रहकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट किया हुआ है। उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब 18 हजार लोग फॉलो करते हैं।

एंजेलीना करती हैं ये काम

फिलहाल दुबई में एंजेलीना दुबई डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनमी एंड ट्यूरिजम में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं। एंजेलीना का एक्टिंग छोड़ने का फैसला खुद का था। वो एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। हालांकि जब वो छोटी थीं तो वो इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाईं लेकिन बड़े होते ही उन्होंने अपनी लिए प्राइवेट लाइफ को चुन लिया।

यह भी पढ़ें: बिना मेकअप के भी सुंदर लगती हैं बॉलीवुड की ये 8 हसीनाएं, शेयर करते ही वायरल होती हैं तस्वीरें

Open in App
Advertisement
Tags :
Angelina Idnani
Advertisement
Advertisement