Boby Chemmanur कौन? जिन पर मशहूर एक्ट्रेस ने लगाए आरोप, अर्जेंटीना के फुटबॉलर माराडोना को ला चुके भारत
Wayanad Crime News: दक्षिण भारत के बिजनेस टायकून बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ मशहूर मलयालम एक्ट्रेस ने पीछा करने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हनी रोज के आरोपों के बाद केरल पुलिस ने उनको वायनाड से अरेस्ट किया है। केरल पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। बता दें कि बॉबी चेम्मनूर को बोचे के नाम से भी जाना जाता है। हनी रोज की शिकायत के बाद उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बॉबी का नाम लिए बिना हनी रोज ने पहले भी दावा किया था कि एक प्रभावशाली शख्स उनका पीछा कर रहा है। वह उनको लगातार अपमानित कर रहा है। उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena ने बिग बॉस की GAME पर फेरा पानी, इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ
बॉबी चेम्मूनर चेम्मनूर इंटरनेशनल ज्वेलर्स के निदेशक हैं। वे समाजसेवी के तौर पर भी काम करते हैं। 2012 में वे तब चर्चा में आए थे, जब अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर माराडोना को कन्नूर लाए थे। इस दौरान माराडोना को उन्होंने चेम्मनूर ज्वेलर्स का ब्रांड एंबेसेडर बनाया था। 2014 में वे ब्लड डोनेशन की मुहिम को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए केरल में मैराथन का आयोजन करवाया था। बुधवार को उन्हें वायनाड से अरेस्ट किया गया।
Based on the complaint lodged by the actress, the Central Police on Tuesday night registered a case against Chemmanur under various sections of the BNS and Section 67 of the IT Act.#IndiaNews #Keralahttps://t.co/g3haqkWmeL
— Deccan Herald (@DeccanHerald) January 8, 2025
वायनाड से किया अरेस्ट
बताया जा रहा है कि वे अपने नए ज्वेलरी स्टोर के शुभारंभ के लिए कोयंबटूर जा रहे थे। उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री हंसिका भी आने वाली थीं। उनकी गिरफ्तारी के बाद भी स्टोर का शुभारंभ हुआ। सूत्रों के मुताबिक बॉबी को वायनाड के मेपाडी में उनके 1000 एकड़ में बने एस्टेट रिसॉर्ट से अरेस्ट किया गया। स्थानीय पुलिस को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। टीम सुबह 4 बजे उनके चाय बागान में पहुंच गई थी। जब बॉबी भागने लगे तो पुलिस ने उनकी कार रुकवा ली। जिसके बाद उनको अरेस्ट किया गया।
यह भी पढ़ें:मशहूर एक्ट्रेस के यौन शोषण में बिजनेस टायकून गिरफ्तार, FB पोस्ट में उड़ेला था दर्द
सूत्रों के मुताबिक अब बॉबी चेम्मनूर कोच्चि में अपने वकीलों के साथ अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करने की प्लानिंग बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी प्रतिक्रिया आई है। हनी रोज ने मामले में सीएम और डीजीपी से भी बात की थी। उन्होंने मीडिया के जरिए पुलिस का आभार व्यक्त किया है। हनी रोज की फेसबुक पोस्ट के अनुसार उनके खिलाफ बॉबी ने आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
सूत्रों के मुताबिक पहले 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद बॉबी को अरेस्ट किया गया है। आरोपों के मुताबिक उन्होंने कथित तौर पर हनी रोज की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। मंगलवार की रात को रोज की शिकायत के बाद कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने चेम्मनूर के खिलाफ भारत न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया था। अन्य आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई होगी, जिसमें धारा-75 (यौन उत्पीड़न) भी लगाई गई है। इसके अलावा आईटी अधिनियम की धारा-67 (सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी) भी केस में जोड़ी गई है।